17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LinkedIn पर नेटवर्क, X पर ट्वीट और Facebook पर पोस्ट दिला सकता है अच्छी नोकरी, जाने कैसे

Job In Private Sector : कंपनियां नौकरी देने से पहले आवेदक की सोशल मीडिया प्रोफाइल चेक कर रही हैं। बायोडाटा से ज्यादा लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया से कंपनियां आवेदकों की योग्यता और व्यवहार का आंकलन कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
Job In Private Sector

कंपनियां चेक कर रही आवेदक का सोशल प्रोफाइल (Photo Source- Patrika)

ऋतु सक्सेना

Job In Private Sector : ये समय प्लेसमेंट का है। ऐस में मध्य प्रदेश समेत देशभर में कंपनियां नौकरियां देने से पहले आवेदक की सोशल मीडिया प्रोफाइल भी चेक कर रही हैं। बायोडाटा से ज्यादा लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया से कंपनियां आवेदकों की योग्यता और व्यवहार का आंकलन कर रही हैं। इससे उनकी पेशेवर छवि, व्यक्तित्व, सोच, व्यवहार और टीम में काम करने की क्षमता का अंदाजा लगा रही हैं।

70 फीसदी कंपनियां चेक करती हैं प्रोफाइल

एक सर्वे के मुताबिक, करीब 70 फीसदी कंपनियां नौकरी देने से पहले उमीदवार के सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक करती हैं। कंपनियां सोशल मीडिया प्रोफाइल और रिज्यूम का मिलान करती हैं। दोनों में भिन्नता होने पर नौकरी मिलने में मुश्किल हो सकती है।

यह भी पढ़ें- एमपी में डेढ़ लाख लोगों को कैंसर के इजाज मिलना जरूरी, हर महीने हो रहीं 3500 मौतें, फिर भी इंतजामों की भारी कमी

प्रारंभिक मूल्यांकन का जरिया

एक कंपनी की सीईओ रश्मि भार्गव ने बताया कि डिजिटल इरा में अब उमीदवार की प्रोफाइल रिज़्यूमे तक सीमित नहीं है। आवेदक की ऑनलाइन मौजूदगी ज्यादा जरूरी हो गयी है। गूगल सर्च के जरिए उमीदवार का प्रारंभिक मूल्यांकन कंपनियां कर रही हैं।

'बैकग्राउंड चेक' का अनौपचारिक जरिया

-प्रोफेशनल फोटो और प्रोफाइल, ऑनलाइन व्यवहार, थॉट लीडरशिप परखते हैं।
-टीम वर्क, स्किल्स, प्रोजेक्ट्स और उपलब्धियां देखते हैं।

यह भी पढ़ें- पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की बढ़ी मुश्किलें, उच्च शिक्षा विभाग ने और कड़े किए नियम

इस तरह हो प्रोफाइल

-लिंक्डइन, फेसबुक पर अपनी प्रोफेशनल फोटो लगाएं
-राजनीतिक या विवादास्पद टिप्पणियों से बचें
-स्किल्स, प्रोजेक्ट्स और उपलब्धियों को हाइलाइट करें
-व्याकरण और वर्तनी की गलतियां प्रोफाइल में न हों
-पिछली नौकरियों की जानकारी स्पष्ट रूप से दें

मिलते हैं अच्छी नौकरी के ऑफर

एक कंपनी की सीनियर मैनेजर एचआर दीपिका सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्रोफाइल चेक की जाती है। लिंक्डइन पर प्रोफाइल अच्छी है तो उसके आधार पर जॉब ऑफर किया जा रहा है।