9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में शूट हुई है ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’, बोल्ड सींस की है भरमार

औरतों की छिपी आंकाक्षा दर्शाती एक फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ की शूटिंग भोपाल में हुई है। 

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Oct 20, 2016

 lipstick under my burkha,shooting in bhopal,prak

lipstick under my burkha,shooting in bhopal,prakah jha,Lipstick Under My Burkha Trailer,About 4 Women story

भोपाल। औरतों की छिपी आंकाक्षा दर्शाती एक फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ की शूटिंग भोपाल में हुई है। अलंकृता श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म चार ऐसी औरतों की कहानी है, जो दोहरी जिंदगी जी रही हैं। एक वह जिंदगी जो वे बुर्के के भीतर से देखती और जीती हैं और दूसरी वह जो बुर्के के बिना है। इसका ट्रेलर काफी बोल्ड है।


फिल्म में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, आहना कुमरा और प्लविता बोरठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर और फिल्म के टाइटल को देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म काफी दिलचस्प और एक सामाजिक मुद्दे को दुनिया के सामने रखने वाली होगी।


shooting in bhopal

यह चार मुस्‍लिम महिलाओं की कहानी है, जो एक छोटे से कस्‍बे में रहती हैं और उनके भीतर आजादी की चाहत है। ये औरतों दोहरी जिंदगी जी रही हैं, जिसमें सेक्स भी अहम पार्ट है…


shooting in bhopal


गौरतलब है कि ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ पहली भारतीय फिल्‍म है, जिसको विश्‍व स्‍तर पर वितरण और फिल्‍म समारोह में प्रदर्शित करने का जिम्‍मा जर्मन सेल्‍स एजेंसी एम-अपील ने उठाया है। यह व्‍यावसायिक समझौता शुरुआत में केवल यूरोपियन फिल्म मार्केट और बर्लिन फिल्म उत्सव तक सीमित था।