ईसागढ़. अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में गुर्जर समाज ने शराबबंदी के लिए पहल की है। यहां शराब पीने वाले व्यक्ति पर 11 हजार का जुर्माना और सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की है। इस निर्णय पर अमल करते हुए एक व्यक्ति से जुर्माना भी वसूल लिया है। वहीं सूचना देने वाले को 1100 रुपए की नकद राशि भी दी गई। जिले में गुर्जर बाहुल्य 60 गांव हैं। इस समाज की जनसंख्या लगभग 20 हजार के आसपास है।