25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व आइएएस के रेस्टोरेंट में चल रही थी शराब पार्टी, नए आरक्षकों को कपल बनाकर भेजा, शराब परोसते ही छापा

- दिन में शराब पार्टी करने पर दे रहा था बीस फीसदी डिस्काउंट, पूर्व में अतिक्रमण भी तोड़ा गया था

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व आइएएस के रेस्टोरेंट में चल रही थी शराब पार्टी, नए आरक्षकों को कपल बनाकर भेजा, शराब परोसते ही छापा

पूर्व आइएएस के रेस्टोरेंट में चल रही थी शराब पार्टी, नए आरक्षकों को कपल बनाकर भेजा, शराब परोसते ही छापा

भोपाल. पूर्व आईएएस और भोपाल जिला पंचायत के सीईओ रहे खुमान सिंह मारण के जहाज रेस्टोरेंट में शुक्रवार को आबकारी अमले ने कॉलेज स्टूडेंट्स शराब पीते पकड़ा है। इसे ट्रेस करने के लिए नए आरक्षकों को कपल बनाकर पार्टी में शामिल कराया। शराब परोसने से लेकर जहां रखी जाती है वहां के वीडियो बनवाए और उसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके से टीम ने रेस्टोरेंट के संचालक विनय सिंह सहित 13 लोगों पर प्रकरण कायम किया है। ये रेस्टोरेंट फिलहाल किराए से चल रहा है। यहां पर दिन में शराब पार्टी करने पर बीस फीसदी तक डिस्काउंट मिलता है। इस कारण स्टूडेंट और युवा यहां काफी संख्या में आते थे।

आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने बताया कि केरवा रोड स्थित जहाज रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पार्टियां करने की सूचना मिली थी। इसके बाद नवआरक्षकों को इस काम में लगाया, उनको स्टूडेंट बनाकर रुपए दिए और उसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। इससे पूर्व भी यहां पर एक दर्जन युवकों के खिलाफ केस बनाए गए हैं। जांच करने पर एक बड़े फ्रीजर में करीब 30 बियर की बोतल मिली। संचालक विनय सिंह पर केस दर्ज कर उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां कोर्ट से जमानत मिल गई।

पूर्व में अतिक्रमण भी तोड़ा गया था

कुछ वर्ष पूर्व ग्रीन बेल्ट पर कार्रवाई के दौरान जहाज रेस्टोरेंट का अवैध अतिक्रमण भी तोड़ा गया था। उस समय भी यहां पब और पार्टियों का आयोजन होता था। इस बार छापे में कोई कमी न रहे, इसको ध्यान में रखते हुए नए आरक्षकों को ही कपल बनाकर कार्रवाई में शामिल किया।

वर्जनअवैध रूप से शराब पिला रहे रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्रवाई जारी है। लगातार टीमें काम कर रही हैं, इस काम में लिप्त लोगों और तस्करों की लिस्टिंग भी कर रहे हैं।

दीपम रायचूरा, सहायक आबकारी आयुक्त, भोपाल