24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Tourism : अब एमपी में टूरिस्टों को परोसी जाएगी शराब, जानें क्यों लिया गया फैसला

MP News : एमपी के ईको टूरिज्म प्लेस पर अब शराब परोसी जाएंगी।इसका लाइसेंस सालभर के लिए 50 हजार रूपए में मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
alcohol_served_in_mp_eco_.jpg

मध्यप्रदेश सरकार शराब का सेवन करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। अब सरकार ईको टूरिस्ट प्लेस में शराब परोसी जाएगी।जिससे इन जगहों पर टूरिस्ट की संख्या बढ़ेगी और रोजगार के नए साधन होंगे। इसके मात्र 50 हजार रूपए में साल भर का लाइसेंस दिया जाएगा। एमपी में 291 ईको टूरिस्ट प्लेस हैं।


एमपी में 291 ईको टूरिज्म प्लेस हैं। अभी कुछ ही जगहों पर शराब मिलती थी, लेकिन सरकार ने टूरिज्म को बढ़ाने के लिए अन्य जगहों पर भी शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस बांट रही है। आबकारी विभाग की तरफ से एक नया लाइसेंस का प्रावधान किया गया है जिससे की ईको टूरिज्म की जगहों पर भी शराब मिले।इसके लिए मात्र 50 हजार रूपयों में साल भर का लाइसेंस दिया जा रहा है।


टेंट सिटी में भी अब शराब उपलब्ध कराई जाएगी।इसके लिए 50 हजार रुपयों में साल भर का लाइसेंस लेना होगा। लगभग हर साल क्रिसमस से न्यू ईयर तक प्रदेश भर में टेम्परेरी टेंट सिटी लगाई जाती है।पहले इसमें शराब पीने की अनुमति नहीं होती थी, लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद वहां भी इसकी सुविधा उपलब्ध होगी।


ईको टूरिज्म स्थल पर मिट्टी के घर बनाए जा रहे हैं। ताकि वहां लोग गांव का एहसास ले सकें। इसके साथ ही चूल्हे भी बनाएं जा रहे,जिसमें की भोजन पकाया जा सके। इन घरों के निर्माण कार्यों में बांस और घास का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।वहीं ईको टूरिज्म के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्रों में मनोरंजन वाली 127 जगह हैं।14 वाइल्डलाइफ एरिया,33 बफर डेस्टिनेशन, 47 संरक्षित एरिया डेस्टीनेशन और 49 एरिया डेस्टिनेशन। इसके साथ ही पीपीपी मोड में देवास का अर्निका इको पार्क शामिल है।