
artists
भोपाल. ट्रेडिशनल कोर्स से परे थिएटर, डांस, म्यूजिक, कॉमेडी, पेंटिंग से लेकर फोटोग्राफी, मॉडलिंग, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की तरफ युवाओं का रूझान बढ़ रहा है। कुछ शोकिया तौर पर इसे कर रहे हैं तो कुछ इसे अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं। इन्हें आगे ले जाने के लिए कई ग्रुप्स कला, कलाकार और कलाप्रेमियों को साथ जोड़ रहे हैं। मिलिए शहर के ऐसे दो ग्रुप्स से जहां हर वीकेंड पर आपको कला से जुड़ने का मौका मिलेगा…
हर संडे को झील किनारे पोएट वॉक, 300 से ज्यादा लोग जुड़े
छतनारा आर्ट होम से जुड़े आर्टिस्ट कभी झील के किनारे तो कभी वन विहार में हर संडे को अपनी कविताएं एक-दूसरे को सुनाते हैं। नेचुरल सेटिंग में आर्ट को बढ़ावा देने के लिए ये ग्रुप पिछले दो साल से काम कर रहा है।
कलाकार और कला प्रेमी का मिलन
पोएट वॉक के अलावा हर 15 दिन में ‘संगत’ ऑर्गेनाइज़ करते हैं। इसमें शहर के कलाकार और कला प्रेमी साथ बैठते हैं और अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। इस मीट में ना सिर्फ प्रोफेशनल आर्टिस्ट बल्कि सरकारी कर्मचारी और कॉलेज स्टूडेंट्स भी मौजूद रहते हैं। छतनतारा से 300 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। ज्यादातर यंग आर्टिस्ट हैं लेकिन 6 साल से लेकर 80 साल तक के लोग अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हैं। एक-दूसरे से सीखते-सिखाते हैं।
छतनारा से लोगों को कनेक्ट करके आज के दौर की बहुतेरी आपाधापी से दूर ले जाते हैं। इससे लोकल आर्टिस्ट को सपोर्ट मिलता है। इसमें ज्यादातर यंग आर्टिस्ट जुड़े हैं। ये अपने माता-पिता के साथ भी आते हैं।
- मोहिनी शर्मा, निदेशक, छतनारा
1000 से ज्यादा आर्टिस्ट जुड़े, नेशनल लेवल आर्टिस्ट के साथ कर रहे पर्फॉम
लोगों में बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए शुरु किए इस ग्रुप से अब 10 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं। वहीं शहर के करीब 1000 बडिंग आर्टिस्ट को अपना आर्ट शेयर करने का मौका मिल रहा। इसकी शुरुआत स्टेंड अप कॉमेडियंस से हुई थी। अब इसमें हर तरह के कलाकार जुड़े हैं। इस ग्रुप में हर सेटरडे-संडे को आर्टिस्ट मिलते हैं और अपना आर्ट शेयर करते हैं।
सोशल मीडिया से लोकल आर्टिस्ट की ग्लोबल रीच
टीमक्यूरेटिव के फाउंडर के मुताबिक शहर के लोकल आर्टिस्ट को कई बड़े आर्टिस्ट के साथ स्टेज शेयर करने का मौक देते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके लोकल टेलेंट को प्रमोट करते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक पर इनसे हजारों लोग जुड़े हैं।
भोपाल के लोगों में बहुत टेलेंट है। इन्हें एक प्लेटफॉर्म की जरूरत है। इसी कोशिश में हम यंग आर्टिस्ट के साथ मिलकर एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं। अब शहर के साथ पूरे राज्य के युवा कलाकार हम से जुड़ रह है।
- समीर अहमद, फांउडर, टीम क्यूरेटिव
Published on:
16 Feb 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
