12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, पहली बार शुरु हो रही है ये खास व्यवस्था

इस चुनाव में पहली बार हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था होगी। हेलीकॉप्टर बालाघाट और एयर एंबुलेंस जबलपुर से उपलब्ध होगी।

2 min read
Google source verification
loksabha election 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं, चुनाव आयुक्त अनुपम राजन ने कहा कि मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण का मतदान कल होगा। खास बात ये है कि इस बारे के चुनाव में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था होगी। हेलीकॉप्टर बालाघाट और एयर एंबुलेंस जबलपुर से उपलब्ध होगी।

आपको ये भी बता दें कि पहले चरण का मतदान 29 संसदीय क्षेत्रों में होगा. इस मतदान में 88 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। सबसे ज्यादा नामांकन जबलपुर में भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा। जबकि, नक्सली इलाकों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग की अनुमति दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक की तलवारबाजी देखकर दंग रह जाएंगे आप, जमकर वायरल हुआ वीडियो

कितने मतदाता करेंगे अपने मत का अधिकार?

कल होने वाले मतदान में प्रदेश की सभी 6 लोकसभा सीटों पर होने जा रहे पहले चरण के मतदान के लिए कुल 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 18 सहायक मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।चुनाव आयुक्त के अनुसार, पहले चरण के मतदान में 2651 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता वोटिंग करेंगे। इनमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर शामिल हैं। यही नहीं, 1 लाख 42 हजार 10 दिव्यांग मतदाता भी हैं। वहीं, 771 व्यक्ति 100 उम्र के पार हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 344244 है। सर्विस वोटर 10 हजार 522 हैं।

ये मतदाता घर से कर चुके मतदान

अनुपम राजन के अनुसार, गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। पिंक पोलिंग बूथ की संख्या 1118 है। 5466 बुजुर्ग मतदाताओं और 2881 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के बाद लगातार करवाई भी गई है। पहले चरण के चुनाव तक 120 करोड़ रुपए का कैश ओर सामान जप्त हुआ है। कार्रवाई के दौरान 18 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए। 30 करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है। 20.86 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- फिर एमपी आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, अब चंबल को देंगे जीत का मंत्र, जानें तारीख

नक्सल क्षेत्रों पर खास फोकस

वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पहले चरण के मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जा रहे हैं। 50 कंपनियों के लगभग 8 हजार जवान यहां तैनात किये गए हैं। लोकसभा सीट में मतदान के लिए कुल 2321 मतदान केंद्र बने हैं। इसमें बालाघाट में 1675 और सिवनी में 646 सहित संसदीय क्षेत्रों में 2321 मतदान केंद्र हैं। वहीं, 319 सवेंदनशील और 58 अतिसवेंदनशील मतदान केंद्र हैं. गौरतलब है कि जिले 74 प्रतिशत नक्सल प्रभावित समेत अन्य मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।