scriptइस बार MP में बंपर वोटिंग, फिर भी 2019 के लोक सभा चुनाव से 4.96 फीसद कम हुए मतदान | Lok Sabha Elections 2024 Voting Bumper voting in MP yet the total is 4.96 Percent less than 2019 lok sabha chunav | Patrika News
भोपाल

इस बार MP में बंपर वोटिंग, फिर भी 2019 के लोक सभा चुनाव से 4.96 फीसद कम हुए मतदान

8 सीटों पर 3.93 फीसदी की कमी, ओवरऑल भी बीते लोकसभा चुनाव को नहीं छू पाया, तीन चरणों में कम, लेकिन चौथे चरण में हुई बंपर वोटिंग

भोपालMay 14, 2024 / 07:55 am

Sanjana Kumar

loksabha 2024
प्रदेश की आठ सीटों पर चौथे चरण में अब तक का सबसे ज्यादा 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ। फिर भी यह पिछले चुनाव का आंकड़ा नहीं छू पाया। इसके साथ ही राज्य की सभी 29 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। चारों चरण में मिलकर मप्र में 66.20 फीसदी मतदान हुआ, जो 2019 के 71.16 फीसदी से 4.96 फीसदी कम है। चौथे चरण में सबसे ज्यादा मतदान खरगोन में 75.79 फीसदी और सबसे कम इंदौर में 61.75 फीसदी हुआ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान के दौरान कई जगह अंधड़-बारिश हुई, फिर भी मतदाता बूथों पर गए। प्रदेश में लोकसभा चुनाव में विधानसभा 2023 से 11.62 फीसदी कम वोटिंग हुई है। विधानसभा में 77.82त्न वोटिंग हुई। चौथे चरण की 8 सीटों पर भी विस से 2.75 त्न कम वोटिंग हुई है। विस में मतदान प्रतिशत 74.47 रहा, वहीं लोस में 71.72 फीसदी वोटिंग हुई है।

पहले बहिष्कार, समझाइश पर माने, रात 10:45 बजे तक मतदान

रतलाम के लंबाखोरा (जावरा विस) के ग्रामीणों ने सड़क व नाले की समस्या पर मतदान बहिष्कार किया। दोपहर में एडीएम की समझाइश पर वोटिंग शुरू हुई। इधर, प्रदेश में मॉकपोल के दौरान 47 बैलेट यूनिट, 48 कंट्रोल यूनिट और 90 वीवीपैट बदली। मतदान शुरू होने के बाद 13 बीयू, 13 सीयू और 35 वीवीपैट बदली गईं।
lok sabha 2024

सबसे ज्यादा वोटिंग

  • सैलाना 84.50
  • रतलाम ग्रामीण 80.61
  • पानसेमल 78.49

सबसे कम वोटिंग

  • इंदौर-3 56.54
  • इंदौर-5 57.19
  • इंदौर-2 58.03

पत्रिका के सवाल पर सीएम बोले

हम अखाड़े के पहलवान हैं, इंदौर में जब कोई मैदान में ही नहीं है। कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई तो फिर क्या दांव बताए जाएं। इंदौर सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाली सीट रहेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन में पत्नी और बच्चों के साथ फ्रीगंज के बूथ नंबर 60 पर मतदान किया। वोटिंग के बाद बोले-चौथे चरण की 8 सहित प्रदेश की 29 लोकसभा सीट भाजपा जीत रही है। देश में 400 पार का नारा भी सच होगा।

छुट्टी न देने पर तीन ऑफिस सील

  • देवास: फर्जी वोटिंग के आरोप में पीठासीन अधिकारी हटाया।
  • इंदौर: में मॉल में ऑफिस खुले रखने पर मॉल और फाइनेंस कंपनी पर कार्रवाई
  • धार: में बीइओ सुमनवाष्र्णेय की घर पर ही मौत हो गई।
  • इंदौर: में बूथ पर नोटा पर वोट डालते हुए वीडियो वायरल। कांग्रेसियों ने कई बूथ पर नोटा का टेबल भी लगाया।
  • मंदसौर: सेल्फी पॉइंट पर पार्टी का नाम, सेक्टर ऑफिसर, पुलिसकर्मी को नोटिस।
  • इंदौर: में वोट डालने पर 56 दुकान पर फ्री नाश्ता कराया।
  • उज्जैन में कांग्रेस की शिकायत के बाद बूथ नंबर 37 न्यू नेशनल पब्लिक स्कूल की पीठासीन अधिकारी आरती हरणे को हटाया गया। उन पर पार्टी विशेष के प्रचार का आरोप था।

Hindi News/ Bhopal / इस बार MP में बंपर वोटिंग, फिर भी 2019 के लोक सभा चुनाव से 4.96 फीसद कम हुए मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो