21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखे तरीके से आउट हुआ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का पुत्र.. देखें!

अंकुर लीग में एनसीसीसी सेमीफाइनल की ओर

2 min read
Google source verification
player

भोपाल। अंडर-16 अंकुर क्रिकेट लीग के दो दिनी मुकाबले के पहले दिन बुधवार को अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तनिष्क यादव अनोखे तरीके से अपना विकेट गवां बैठे। उन्होंने गेंदबाज की गेंद पर एक करारा शॉट मारा जो कि फारवर्ड शॉट लेग पर लगे खिलाड़ी के हेलमेट से टकराया और विकेट कीपर ने गेंद को कैच कर लिया।

इस असमंजस की स्थिति में अम्पायर्स ने नियमानुसार बल्लेबाज तनिष्क यादव को आउट घोषित कर दिया। तनिष्क यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव के पुत्र हैं। मैच में एनसीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए। इसमें देवांश यदुवंशी ने 48, रोहन थोराट ने 45, गौरांग जाधवानी ने 35, ओजस शुक्ला ने 32, ऋतिक सोलंकी ने 22, अमित वर्मा ने 20 रन का योगदान दिया। अंकुर अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वेदांत जाचक 4 विकेट लिए।

राजवीर वैध ने 3, तनिष्क यादव ने 2, आर्यन देव तिवारी ने 1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक अंकुर अकादमी ने 5 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। प्रियांशु प्राण ने 45, अर्जुन रिछारिया ने 14 रन बनाए। जबकि वेदांत जाचक 17 रन पर नाबाद है। अभिषेक यादव 10 रन बनाकर खेल रहे हंै। एनसीसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सागर यादव ने 2, समयक त्रिवेदी एवं रोहन थोराट ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। गुरुवार को मैच का दूसरा व अंतिम दिन है। गुरुवार को मैच का दूसरा व अंतिम दिन है।

आलोक, वसीम इलेवन, नदीम इलेवन की जीत

आलोक महेश्वरी, वसीम इलेवन और नदीम इलेवन की टीमों ने महापौर ट्रॉफी नाइट क्रिकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में जगह बनाई। अंकुर खेल मैदान में पहले मैच में आलोक महेश्वरी ने आरएसएस इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया। आरएसएस इलेवन की टीम 40 रनों का स्कोर ही बना पाई। जवाब मेें आलोक महेश्वरी के विजय ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए टीम को चार ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दिला दी।