24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौरव और आदित्य की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भोपाल फाइनल में

एसएम खान ट्रॉफी अंडर-18 इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट

2 min read
Google source verification
player

भोपाल। मेजबान भोपाल और ग्वालियर की टीमों ने यहां बुधवार को खेले गए एसएम खान ट्रॉफी अंडर-18 इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल शहर के बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम में हुआ।

बारिश के कारण मैच 37-37 ओवर का खेला गया। जिसमें नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल की टीम ने 37 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। उसकी ओर से गौरव पिचोनिया ने 37 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। आदित्य गौर ने ताबड़तोड़ मात्र 17 गेंदों में 42 रन जड़ दिए। जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। जबकि मोहम्मद दस्बीर ने 37 रन बनाए।

नर्मदापुरम के अमरजीत और शुभम झावा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में उतरी नर्मदापुरम की टीम भोपाल के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 172 रन बनाकर 43 रनों से हार गई। अंश खंडेलवाल ने सर्वाधिक 41, हिवांश शर्मा ने 34 रन बनाए। भोपाल के लिए गेंदबाजी करते हुए पृथ्वी सिंह तोमर ने तीन विकेट चटकाए।

ग्वालियर के शिवांग और यश का शतक

इधर, भेल मैदान में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 340 रन का स्कोर बनाया। शिवांग कुमार ने 119 रनों की शतकीय पारी खेली। यश शर्मा (112) ने भी सैकड़ा जड़ा। विक्रांत भदौरिया ने 54 रन बनाए। इंदौर के लिए अर्पित पटेल ने दो, लकी मिश्रा ने एक विकेट लिया। जवाब में उतरी इंदौर की टीम 46.3 ओवर में 243 रन पर सिमटी। लकी मिश्रा ने नाबाद 51 रन बनाए। धीरेश ने 49 रन जोड़े। चंचल राठौर ने 69 रन की पारी खेली। ग्वालियर के लिए अमन भदौरिया ने तीन, वेदांश व्यास और युवराज राव को एक-एक विकेट मिला। ग्वालियर ने मैच 97 रनों से जीता।

8वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी के क्वार्टर फाइनल आज

राजधानी में खेली जा रही 8वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता 'ए' डिवीजन के के क्वार्टरफाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे। बालिका वर्ग के मुकाबले सुबह 6.30 बजे से होंगे। जिसमें मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी का सामना हॉकी हरियाणा से होगा। हॉकी मिजोरम और उत्तर प्रदेश हॉकी आमने-सामने होंगी। इनके अलावा हॉकी ओडिशा-हॉकी गंगपुर ओडिशा, हॉकी झारखण्ड- साई के बीच मुकाबले होंगे।इसी प्रकार बालक वर्ग में ऐशबाग स्टेडियम पर हॉकी ओडिशा का सामना मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी से होगा। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर हरियाणा विरुद्ध चंडीगढ़ और साई विरुद्ध पंजाब तथा साई खेल मैदान पर उत्तर प्रदेश हॉकी विरुद्ध हॉकी गंगपुर ओडिशा के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबले होंगे।