1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमसीयू : पं. बनारसीदास चतुर्वेदी की पुण्यतिथि प्रसंग पर संगोष्ठी

'मधुकर' से मिली बुंदेली साहित्य को समृद्धि

2 min read
Google source verification
MCU

भोपाल। पंडित बनारसीदास चतुर्वेदी ने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। पत्रकारिता में उन्होंने जो मान्यताएं स्थापित कीं, वे हमारे लिए प्रकाश स्तम्भ हैं। जनपदीय पत्रकारिता का महत्व स्थापित करने का श्रेय उन्हें ही जाता है। उन्होंने कोलकाता के राष्ट्रीय समाचार-पत्र 'विशाल भारत' से त्याग-पत्र देकर टीकमगढ़ जैसे छोटे स्थान से 'मधुकर' समाचार पत्र का प्रकाशन-संपादन किया। इसके माध्यम से उन्होंने स्थानीय पत्रकारिता और बुंदेली साहित्य को समृद्ध किया।

यह विचार वरिष्ठ साहित्यकार गुणसागर सत्यार्थी ने पं. बनारसीदास चतुर्वेदी की पुण्यतिथि प्रसंग पर 'पत्रकारिता एवं संस्मरण साहित्य में बनारसीदास चतुर्वेदी का योगदान' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि की ओर से किया गया। गुणसागर सत्यार्थी ने कहा कि आज पत्रकारिता में वैसी सैद्धांतिक प्रतिबद्धतता नहीं है जो दादा बनारसीदास चतुर्वेदी के समय में देखने में आती थी।

न भूलेंगे न बिसरेंगे का विमोचन

कार्यक्रम में पुस्तक 'न भूलेंगे न बिसरेंगे मध्यप्रदेश की पत्रकारिता के 6 सुनहरे पृष्ठ' का विमोचन किया गया। पुस्तक का संपादन लाजपत आहूजा ने किया। पुस्तक में मप्र के छह यशस्वी पत्रकार- ओपी कुंद्रा, मदन मोहन जोशी, काशीनाथ चतुर्वेदी आदि से जुड़े लेख हैं।

कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं

कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ निश्चय का कोई विकल्प नहीं है। युवा इन तीन शब्दों की उपयोगिता ठीक से समझें क्योंकि आज के युग में इनका इस्तेमाल ही सफलता दिलाता है। एआईजी मलय जैन और वल्लभ भवन में उप सचिव आरके गुप्ता ने ये बात प्रयास संस्था के सांतवें सम्मान समारोह में कही। प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों के सम्मान के लिए सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था प्रयास ने अपना सांतवा सम्मान समारोह आयोजित किया।

संस्था की ओर से उप पुलिस अधीक्षक एवं डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित दस प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। संस्थापक संजय जैन ने बताया कि होनहार एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए उनकी संस्था पिछले दस वर्षों से लगातार काम कर रही है। सम्मानित प्रतिभागियों में अर्चना अहीर, प्रतिष्ठा राठौर, शशांक जैन, मयंक जैन, हर्ष जैन, गगन बिसेन, गुंजन जैन, वर्षा जैन, आकाश जैन सहित दिलीप द्विवेदी शामिल रहे।