22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडलिंग का शौकीन है LOVE GAMES का हीरो, ये है SUCCESS STORY

गौरव ने मुंगावली में कक्षा दो तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद इंदौर में पढ़ाई की

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Mar 28, 2016

love games gaurav arora

love games gaurav arora

अरविंद जैन @ अशोकनगर। 8 अप्रैल को बॉलीवुड फिल्म 'लव गेम्स' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में लीड रोल कर रहे एक्टर गौरव अरोरा अशोकनगर के मुंगावली के रहने वाले हैं। गौरव के पिता रवि कुमार ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि उनका बेटा बचपन से ही मॉडलिंग का दीवाना है। उसकी इस दीवानगी को देखते हुए उन्होंने उसे इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई के साथ मॉडलिंग कराई और गौरव ने मेहनत से मिस्टर प्रेस्टीज का खिताब जीता।

love games gaurav arora

अशोकनगर में गौरव का ननिहाल है और वर्तमान में उनके मामा रोशन कोहली व अशोक कोहली निवास करते हैं।वे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। गौरव ने मुंगावली में कक्षा दो तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद इंदौर में पढ़ाई की। उनके पिता व माता राधा अरोरा व चाचा केवल अरोरा तलैया मोहल्ला मुंगावली में ही रहते हैं।

love games gaurav arora

गौरव के पिता ने बताया कि इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई के दौरान माडलिंग की ओर रूझान बढ़ा और गौरव ने मिस्टर प्रेस्टीज का खिताब जीता।

love games gaurav arora

फिर ऐसे आगे बढ़ा गौरव
- इसके बाद एक्टिंग की ओर झुकाव होने पर वे बंबई चले गए।
- वहां ग्लेड रैक्स के मॉडलिंग कंपटीशन में 32 हजार युवाओं में से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- यहां से मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। इसके बाद एक्टिंग व डांस क्लास ज्वाइन की।
- कई प्रतिष्ठित कंपनियों के टीव्ही एड करने के साथ ही पाकिस्तान में दो मोबाइल के टीवी एड व श्रीलंका इंटरनेशनल मॉडलिंग में नायल कास्मैटिक कंपनी टीव्ही एड किए।
- इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी प्रतिभा को देखकर महेश भट्ट जैसे बड़े नाम ने उन्हें फिल्मों में ब्रेक दिया।

राज-4 का भी इंतजार
लव गेम्स के साथ ही वे राज-4 में भी नजर आएंगे। लव गेम्स में काम करते हुए ही उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया। वे साल में दो बार जून व दिसंबर में घर आते हैं और 15-15 दिन रुकते हैं। अपने बेटे की उपलब्धि पर पूरा परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है।