अरविंद जैन @ अशोकनगर। 8 अप्रैल को बॉलीवुड फिल्म 'लव गेम्स' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में लीड रोल कर रहे एक्टर गौरव अरोरा अशोकनगर के मुंगावली के रहने वाले हैं। गौरव के पिता रवि कुमार ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि उनका बेटा बचपन से ही मॉडलिंग का दीवाना है। उसकी इस दीवानगी को देखते हुए उन्होंने उसे इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई के साथ मॉडलिंग कराई और गौरव ने मेहनत से मिस्टर प्रेस्टीज का खिताब जीता।