रेलवे रैक की बजाए टैंकरों से की जा रही सप्लाई, एक सप्ताह से ऐसे हैं हालात, 48 घंटे का नियम लेकिन सप्लाई नहीं
भोपाल. देश की एक प्रमुख एलपीजी उपलब्ध कराने वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनी के भोपाल स्थित बॉटलिंग प्लांट में एलपीजी की कमी हो गई है। इससे गैस की किल्लत बताई जा रही है। यह स्थिति पिछले करीब एक सप्ताह से बनी हुई है। कंपनी के अधिकारियों ने स्वीकारा कि रेलवे रैक की बजाय टैंकरों के माध्यम से एलपीजी मंगवाई जा रही है। 48 घंटे में एलपीजी की सप्लाई का नियम भी पूरा नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ता भी लगातार शिकायत कर रहे हैं. एलपीजी की सप्लाई पर आधे मध्यप्रदेश में असर दिखाई दे रहा है.
आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से पूरी नहीं हो पा रही, नतीजतन 20 फीसदी के आसपास गैस की आपूूर्ति रह गई- दरअसल एलपीजी की आपूर्ति प्लांट तक रेलवे के रैक से होती है। कंपनी ने टैंकरों से एलपीजी मंगाना शुरू किया। आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से पूरी नहीं हो पा रही, नतीजतन 20 फीसदी के आसपास गैस की आपूूर्ति रह गई है।
सप्लाई कहां तक
बकानिया स्थित बॉटलिंग प्लांट से आधे मध्यप्रदेश को एलपीजी की सप्लाई होती है। प्लांट से एक कंपनी की औसतन 50 हजार से अधिक सिलेंडरों की रोजाना सप्लाई होती है। दूरदराज के क्षेत्रों से भी एलपीजी की कमजोर सप्लाई की खबरें आ रही है।
एक नजर:
750 के करीब मप्र में डीलर्स
अलग-अलग कंपनियों के 42 डीलर्स भोपाल में अलग-अलग कंपनियों के
14 डीलर भोपाल में इंडियन
ऑयल कॉर्पोरेशन के 08 लाख से अधिक एलपीजी ग्राहक भोपाल में
4.50 लाख से अधिक उपभोक्ता इंडियन ऑयल के भोपाल में
एलपीजी के रेट
1058 रुपए घरेलू एलपीजी प्रति सिलेंडर
1777 रुपए कमर्शियल सिलेंडर के भोपाल में