शोध एमएससी की छात्रा राज सोनम बांगे्र ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रेखा खंडिया के निर्देशन में किया है। डॉ. खंडिया ने बताया, नीम की पत्तियों और सिल्वर नाइट्रेट के साथ मिक्स कर इसके नैनोपार्टिकल तैयार किए हैं। ये नैनोपार्टिकल शरीर के लिए हानिकारक नहीं हैं, क्योंकि इसमें जैविक विधि का उपयोग किया गया है। अमेरिका के एक प्रतिष्ठित रिसर्च जर्नल्स ने इसे प्रकाशित किया है।