सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे की कांग्रेस में घर वापसी...
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रदेश में दल-बदल का खेल जारी है। इसी कड़ी में अब पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस में घर वापसी की है। सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनकी घर वापसी कराई। अरुणोदय चौबे के फिर से कांग्रेस में शामिल होने से उनके खुरई सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में शुरु हो गई हैं।
एक साल पहले पार्टी से दिया था इस्तीफा
कांग्रेस में घर वापसी करने वाले पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने करीब एक साल पहले कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। अब एक बार फिर उन्होंने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले फिर से कांग्रेस का हाथ थामा है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में अरुणोदय चौबे खुरई विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे जिन्हें भाजपा के भूपेन्द्र सिंह से करारी शिकस्त मिली थी और करीब 15 हजार वोटों से अरुणोदय चौबे चुनाव हारे थे।
17 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सोमवार को चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों की घोषणा की थी जिसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मध्यप्रदेश में 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 30 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर तक की जाएगी। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। वहीं मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा। जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे।
देखें वीडियो- चुनाव में दिग्गज : मुरैना के दिमनी में साख पर नरेन्द्र सिंह तोमर की साख