22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Recruitments 2023: वन रक्षक व जेल प्रहरी के पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी प्रक्रिया और अंतिम तारीख

Madhya Pradesh Recruitment 2023 : ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2023 है।

2 min read
Google source verification
sarkari_naukri_2023.png

recruitment 2023 in mp: मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग के लिए वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक व जेल विभाग के लिए जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक पदों की सीधी भर्ती परीक्षा 2022-23 के संचालन व भर्ती (Madhya Pradesh Recruitment 2023) नियम पुस्तिका में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संशोधन किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक तिथि 25 जनवरी 2023 और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 08 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।

इसके अतिरिक्त सहायक जिला अधीक्षक भर्ती प्रक्रिया के द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट के नियमों में भी संशोधन किया गया है। संशोधित नियम पुस्तिका एमपी एंप्लाइज सिलेक्शन बोर्ड भोपाल की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके लिए उम्मीदवार वहां विजिट कर सकते हैं।

वनरक्षक ( फॉरेस्ट गार्ड) – 1772 ( 708 पद ओपन भर्ती से भरे जाएंगे)

योग्यता – किसी भी विषय से 12वीं पास।

शारीरिक योग्यता – पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 163 सेमी, सीना 79 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव जरूरी।

महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 150 सेमी जरूरी।

वेतनमान – 19500-62000

चयन – लिखित परीक्षा तथा फिजिकल टेस्ट। (Madhya Pradesh Recruitment 2023)

फिजिकल टेस्ट – पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किमी चलना होगा।

click here : for Website

क्षेत्ररक्षक – 140 (ओपन भर्ती से 56 पद भरे जाएंगे)

योग्यता – किसी भी विषय से 12वीं पास।

वेतनमान – 19500-62000

चयन – लिखित परीक्षा तथा फिजिकल टेस्ट। (Madhya Pradesh Recruitment 2023)

शारीरिक योग्यता – पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 163 सेमी, सीना 79 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव जरूरी।

महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 150 सेमी जरूरी।

फिजिकल टेस्ट – पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किमी चलना होगा।

जेल प्रहरी – 67 पद (ओपन भर्ती से 37 पद भरे जाएंगे)

योग्यता – किसी भी विषय से 12वीं पास। वेतनमान – 5200-20200+1900 ग्रेड पे