भोपाल

एयर कनेक्टिविटी से मध्यप्रदेश के निवेश को पंख

- यूके से 200 प्रवासियों को इंदौर लेकर पहुंचे फ्रेड्स ऑफ एमपी- यूके चैप्टर के फाउंडर रोहित दीक्षित - रोहित बोले- यूके में चरम पर था प्रवासी सम्मेलन को लेकर उत्साह क्योंकि वहां के डिप्टी मेयर इंदौर के

less than 1 minute read
Jan 08, 2023

भोपाल। भोपाल में जन्में रोहित दीक्षित यूके से 75 मध्यप्रदेश के प्रवासी और कुल 200 लोगों को लेकर इंदौर पहुंचे हैं। पत्रिका से बातचीत में फ्रेड्स ऑफ एमपी- यूके चैप्टर के फाउंडर रोहित दीक्षित ने कहा कि लगातार 6 बार से स्वच्छता में इंदौर का सिरमौर बने रहना हमारे यूके में भी चर्चा का विषय रहता है और हमें इसपर गर्व महसूस होता है। ये पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ा अवसर है।

एयर कनेक्टिविटी को लेकर यूके के 100 बिजनेसमैन का सहमति पत्र सीएम को सौंपा

रोहित दीक्षित ने बताया कि मध्यप्रदेश में व्यापार के लिहाज से तमाम तरह की संभावनाएं है लेकिन एयर कनेक्टिविटी का सुगम ना होना एक चिंता का विषय है। जिसको लेकर हमने मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपा है। जिसमें यूके के 100 से ज्यादा बड़े बिजनेसमैन की सहमति है कि मप्र में एयर कनेक्टिविटी को और सुगम बनाया जाए। क्योंकि किसी बड़ी कंपनी का सीईओ यदि मध्यप्रदेश आता है तो वो मुंबई में 8 से 10 घंटे इंतजार क्यों करेगा। इससे काफी वक्त खराब होता है। हमने मांग की है कि सरकार टॉस्क फोर्स बनाए और सर्वे करवाए उसके बाद इस पर फैसला लिया जाए।

यूके के डिप्टी मेयर इंदौर के इसलिए और ज्यादा दिखा उत्साह

रोहित दीक्षित ने बताया की यूके के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल खुद इंदौर के ही है। इसलिए यूके में भारतीय प्रवासी सम्मेलन को लेकर और ज्यादा उत्साह दिखा। और वैसे भी यूके में मध्यप्रदेश के हजारों परिवारों को हम एक साथ जोड़े हुए हैं। उनमें काफी लोग हमारे साथ यहां पर आए हुए हैं।

Published on:
08 Jan 2023 07:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर