22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल में सारंग की आय चार गुना बढ़ी, अचल संपत्ति में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई!

नामांकन : सारंग के अलावा 11 उम्मीदवारों ने जमा किए नामाकंन फॉर्म....

2 min read
Google source verification
news

पांच साल में सारंग की आय चार गुना बढ़ी, अचल संपत्ति में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई!

भोपाल। नरेला से भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक विश्वास सारंग समेत 11 प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन फॉर्म जमा कि ए। इनमें श्यामसिंह मीना के अलावा मुन्नीदेवी, हरीश चंद्र, मोहम्मद अजहर शामिल हैं। विश्वास सारंग द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी आय पांच साल में बढ़कर चार गुना और पत्नी की पांच गुना तक हो गई है।


वर्ष 2013 में इनकम टैक्स के ब्यौरे में सारंग ने 6 लाख 28 हजार 830 रुपए और पत्नी की आय 2 लाख 93 हजार रुपए दर्शाई थी। वर्ष 2018 के ब्यौरे में विश्वास सारंग की आय 24 लाख 68 हजार 150 रुपए और पत्नी रूमा की 14 लाख सात हजार पांच सौ रुपए बताई गई है।


सारंग के नामांकन फॉर्म जमा करने के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी के वकील ने ये कहते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया कि उनका फॉर्म बाद में जमा होगा। इसके बाद सारंग ने एक घंटे तक इंतजार किया।

टाइपिंग मिस्टेक से हो गई गफलत...
हुजूर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी यादव ने नामांकन फॉर्म जमा किया, पर इसमें टाइपिंग मिस्टेक से निर्दलीय के बजाय कांग्रेस प्रत्याशी दर्ज किया गया था। इसी तरह संपत्ति भी करोड़ों में बताई गई थी। बाद में मुन्नी यादव ने कहा कि ऐसा टाइपिंग की गलती से हुआ है।

इन उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन....
151. नरेला
विश्वास सारंग (भाजपा)
हरीश चंद्र गुप्ता (सांझी विरासत पार्टी व निर्दलीय)
मोहम्मद अजहर (निर्दलीय)
महेंद्र सिंह ठाकुर (निर्दलीय)


152. भोपाल द. पश्चिम
शैलेंद्र माहेश्वरी (निर्दलीय)
153 .भोपाल मध्य
बीएस पांडे (सवर्ण समाज पार्टी)
उपेन्द्र तिवारी (राष्ट्रीय गरिमा पार्टी)

154.गोविंदपुरा
माया चरडे (निर्दलीय)

155. हुजूर
मुन्नी यादव (कांग्रेस) श्याम सिंह मीना (निर्दलीय)

स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को वोट.....

उधर आयुषी जैन का कहना है कि स्वच्छ राजनीति का भाव रखने वाले प्रत्याशी को चुनना चाहिए। राजनीति को कमाई और रसूख का जरिया बना लिया गया है। मैं स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को वोट दूंगी। मेरा मानना है कि युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए ताकि राजनीति को स्वच्छ किया जा सके।


आज कहीं भी वर्तमान परिदृश्य से मेल खाने वाली राजनीति के बारे में नहीं पढ़ाया जाता है। इसलिए हम नेताओं को समझ नहीं पाते और वो राजनीति को रसूख के रूप में इस्तेमाल करने लगते हैं। मेरे सभी दोस्तों ने निर्णय लिया है कि चुनाव में उस प्रत्याशी को वोट करेंगे जो स्वच्छ छवि के साथ सकारात्मक सोच रखता हो।