
MP News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से सोशल मीडिया पर सबसे पहले चर्चा में आईं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाली 'वायरल गर्ल' हर्षा रिछारिया कुंभ में तस्वीरें सामने आने के बाद अचानक खबरों में आ गई थीं। हर्षा को तस्वीरों में देखते ही लोग उनकी ब्यूटी को लेकर ट्रोल करने लगे थे। वहीं, अब सोशल मीडिया पर उनका एक ए.आई जनरेटेड फेक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन रहीं हर्षा रिछारिया भी भावुक हो गई। उन्होंने एक वीडियो जारी कर उसमें ये तक कह दिया कि, वो जिस दिन टूट गई, सुसाइड नोट में सबके नाम लिखकर जाएंगी।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो कहती दिखाई दे रही हैं कि मेरे पहचान के लोगों ने मेरे पुराने वीडियो शेयर किए। अब इस हद तक गिर गए कि AI से मेरे फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं। मेरी बदनामी की जा रही है।
हर्षा रिछारिया ने भावुक होते हुए कहा, 'जो लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं, उनके नाम मेरे पास आ चुके हैं। जिस दिन भी टूट गई, सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है।'
Published on:
26 Feb 2025 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
