कार्यक्रम सुबह से शुरू हुआ, इस मौके पर हवन पूजन हुआ। इसके बाद पं. चंद्रकांत बेहरे के सान्निध्य में विधि पूर्वक उपनयन संस्कार कराया गया। इसमें 8 से 15 साल तक के बटुक शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जल और प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया।