20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WPL 2026 Points Table: RCB ने लगातार 5वीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, जानें अन्‍य टीमों का हाल

WPL 2026 Points Table Update: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) लगातार पांचवीं जीत के साथ प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। आइये पॉइंट्स टेबल में अन्‍य टीमों का हाल जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 20, 2026

WPL 2026 Points Table Update

गुजरात जायंट्स बनाम आरसीबी मैच का नजारा। (फोटो सोर्स: IANS)

WPL 2026 Points Table Update: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) का 12वां मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने 61 रनों से जीत दर्ज की। बेंगलुरु की ये इस सीजन में लगातार पांचवीं जीत है। इस जीत के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। जबकि डब्‍ल्‍यूपीएल की पॉइंट्स टेबल में गुजरात इस हार के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है। आइये जानते हैं विमेंस प्रीमियर लीग की पॉइंट्स टेबल में अन्‍य टीमों क्‍या हाल है?

WPL 2026 Points Table Update

रैंकटीममैचजीतेहारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
1आरसीबी550010+1.882
2मुंबई इंडियंस52204+0.151
3यूपी वॉरियर्स52304-0.483
4गुजरात जायंट्स52304-0.864
5दिल्‍ली कैपिटल्‍स41302-0.856

गौतमी नाइक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

मैैच की बात करें तो टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। इस टीम ने 9 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान स्मृति मंधाना ने गौतमी नाइक के साथ 45 गेंदों में 60 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। मंधाना 23 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद गौतमी ने ऋचा घोष के साथ 45 गेंदों में 69 रन जुटाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

गौतमी नाइक 55 गेंदों में 1 छक्के और 7 चौकों के साथ 73 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि घोष ने 27 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से काशवी गौतम और एशले गार्डनर ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि रेणुका ठाकुर और सोफी डिवाइन को 1-1 विकेट हाथ लगा।

117 रन पर सिमटी गुजरात की पारी

इसके जवाब में गुजरात जायंट्स 20 ओवरों के खेल में 8 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। जायंट्स ने 56 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से भारती फुलमाली ने गार्डनर के साथ 24 गेंदों में 41 रन की साझेदारी की। गार्डनर 43 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 54 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि भारती ने 14 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, लेकिन जायंट्स शर्मनाक हार से बच नहीं सकीं। आरसीबी के लिए सायली सतघरे ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि नादिन डी क्लार्क ने 2 विकेट निकाले।