13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी के दौरे से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 53 पुलिस अधिकारियों के हुए ट्रांसफऱ

MP News: पीएम मोदी के भोपाल दौरे से चार दिन पहले गृह विभाग ने डीएसपी रैंक के 53 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Administrative Surgery (फोटो सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

Administrative Surgery (फोटो सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गई है। पीएम मोदीआगामी 31 मई को राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसकी कमान महिलाओं को दी गई है। इस कार्यक्रम में करीब ढाई लाख महिलाएं मौजूद रहेंगी।

इस कार्यक्रम से पहले बड़ी प्रशानिक सर्जरी की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी के भोपाल दौरे से चार दिन पहले गृह विभाग ने डीएसपी रैंक के 53 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।

भोपाल, इंदौर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी भी शामिल

बीते दिन जारी सूची में विभिन्न इकाइयों में पदस्थ डीएसपी स्तर के अधिकारियों को एएसपी के पद पर पदोन्नत कर तबादला किया है। इसमें भोपाल, इंदौर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। पीएचक्यू में पदस्थ डीएसपी सतीश कुमार को मंडला और मैहर में पदस्थ एसडीओपी राजीव कुमार पाठक को पीएचक्यू में नई पदस्थापना दी गई है। एसडीओपी अभिनव मिश्रा को शहडोल से भोपाल सहित अन्य के तबादले किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन

मोदी दतिया, सतना एयरपोर्ट और इंदौर मेट्रो का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। उज्जैन में शिप्रा नदी के घाटों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री व राज्य के प्रमुख मंत्री संबंधित स्थलों पर रहेंगे। मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले चर्चा में मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह व्यवस्था दी। बैठक के दौरान मुयमंत्री और मंत्रियों ने साधना बलवटे द्वारा लिखित ‘अहिल्या रूपेण संस्थिता’ नाट्य पुस्तिका का विमोचन किया। यह नाट्य पुस्तिका देवी अहिल्या बाई के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर आधारित है।