12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पुलिस विभाग में होगी बड़ी ‘प्रशानिक सर्जरी’, जारी होगी तबदला सूची

MP News: तीन साल से ज्यादा समय से जिलों में टिके एसपी बदले जाएंगे। इनमें कई प्रमुख नाम शामिल हैं।

(फोटो सोर्स: पत्रिका)
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: मध्यप्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी की तैयारी है। बदलाव आरक्षक से लेकर एसपी स्तर तक किया जाएगा। पीएचक्यू के उच्च अधिकारियों के बीच काम जारी है। सूत्रों के मुताबिक 115 एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों की सूची तैयार हो चुकी है, जिसे अंतिम सहमति बनाने के बाद जारी कर दिया जाएगा। इस सूची में करीब 100 डिप्टी एसपी शामिल बताए जा रहे हैं।

बनाए गए दो क्राइटेरिया

तीन साल से ज्यादा समय से जिलों में टिके एसपी बदले जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से सतना एसपी आशुतोष गुप्ता, नर्मदापुरम एसपी गुरकरण सिंह शामिल हैं। दोनों तीन साल से जमे हैं। दो साल से ज्यादा से जमे एसपी के कार्यकाल का आकलन किया जाएगा। एसपी को बदलने प्रमुख रूप से दो क्राइटेरिया बनाए गए हैं। पहला है ढाई या इससे ज्यादा अवधि से जमे एसपी के काम का रिव्यू। दूसरा है सरकार की ओर से करवाया जा रहा फीडबैक सर्वे। इसी के आधार पर सर्जरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में जान बचाने वालों को सरकार देगी '25 हजार रुपए'

PM मोदी के दौरे से पहले हुई थी प्रशासनिक सर्जरी

जानकारी के लिए बता दें कि बीती 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले भी बड़ी प्रशानिक सर्जरी की गई थी। गृह विभाग ने डीएसपी रैंक के 53 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी। इसमें भोपाल, इंदौर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। पीएचक्यू में पदस्थ डीएसपी सतीश कुमार को मंडला और मैहर में पदस्थ एसडीओपी राजीव कुमार पाठक को पीएचक्यू में नई पदस्थापना दी गई थी। एसडीओपी अभिनव मिश्रा को शहडोल से भोपाल सहित अन्य के तबादले किए गए थे।