22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना कलर या कैमिकल के ऐसे करें बालों को काला, हमेशा दिखेंगे जवान

इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप उम्र से पहले सफेद हो रहे बालों को कर सकते हैं काला

2 min read
Google source verification
patrika_mp_hair_will_turn_from_white_to_black_without_chemical.jpg

भोपाल. यदि आपके बाल भी उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं और आप इस बात को लेकर हमेशा तनाव में रहते हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्‍योंकि कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी हैं जिसके इस्‍तेमाल से आप सफेद बालों की समस्‍या से बच सकते हैं।

जानकारों के अनुसार यह औषधि आलू के छिलके को उतारकर बनाई जाती है। जो एक आजमाया हुआ नुस्‍खा है ये बालों को सफेद होने से बचने के साथ ही बालों के रोम को भी स्वस्थ रखता है। आलू के छिलके में मौजूद स्टार्च बालों की रक्षा करता है। आलू के छिलके के हेयर मास्क में विटामिन ए, बी और सी होता है, जिससे यह स्‍कैल्‍प पर जमे तेल को हटाकर इसे साफ करते हैं। इसके अलावा यह परतदार डैंड्रफ को हटाने के साथ ही रोम छिद्रों को खोलते हैं और नए बालों के रोमों को बढ़ाते हैं। इतना ही नहीं आलू में आयरन, जिंक, पोटेशियम और कैल्शियम जैसे कई मिनरल्स पाये जाते हैं जिससे बालों का गिरना कम होता है और बाल बढ़ते हैं। आलू में मौजूद स्टार्च एक प्राकृतिक कलर के रूप में काम करता है, यह ना केवल बालों को सफेद होने से रोकता है बल्कि यह चमक भी प्रदान करता है।

3-4 आलू लें और उनका छिलका उतार लें। इसके छिलके को लें और एक कप ठंडे पानी में डालें। इसे सॉस पैन में डालें और उबालें। जब यह पूरी तरह उबल जाए, तो इसे 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। इसके बाद, इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें। इसकी तीखी बदबू से छुटकारा पाने के लिए सुगंध के लिए कुछ बूंद लैवेंडर का तेल डालें और इस मिश्रण को हवा ना जा सके ऐसे जार में डाल दें।

यदि इसे साफ और गीले बालों में लगाया जाये तो यह आलू के छिलके का पानी ज्यादा बेहतर असर करता है। आलू के छिलके के पानी को बालों के बीच सिर पर आराम से लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इसे धोएं नहीं, जानकारों के अनुसारद यह मिश्रण बालों में ही रहता है तो शानदार काम करता है।

बालों का सफेद होना आज कल आम सी बात हो गई है इसलिये इसके लिये घबराना बिल्‍कुल नहीं चाहिये। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिसे आजमा कर आपके सफेद हो रहे बाल काले होने शुरु हो जाएंगें। इन घरेलू उपायों के लिए आपको बस थोड़े धैर्य रखने की जरूरत है। साथ ही अपनी डायट में हरी सब्जियां, फल और प्रोटीन से भरपूर आहार को शामिल करना न भूलें।

हेयर पैक
आमला और हिना से बनाया गया हेयर पैक सफेद हो चुके बालों को ढंकने के बहुत काम आता है।

काली चाय
पैन में पानी डालें, उसमें 2 चम्‍मच चाय की पत्‍ती डाल कर खौलाएं और जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे छान कर बालों में लगाएं। इसे लगाने के बाद बालों में शैंपू न लगाएं वरना असर खत्‍म हो जाएगा।