भोपाल।मानसून इस सीजन में आप मेकअप करने से डर रही हैं या सोच रही हैं कि भीग गईं तो, तो ये खबर आपके लिए ही है। मानसून इस सीजन में भी आप बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं। बस आपको ध्यान रखना है कि इस सीजन में वॉटर प्रूफ मेकअप कीट आपके पर्स में होनी चाहिए। ब्यूटिशियन पी. सिकरवार आपको बता रही हैं, कुछ ऐसे ही टिप्स जिन्हें फॉलो कर बारिश में भीगने पर भी आपकी खूबसूरत बनी रहेंगी।
* प्राइमर का यूज
वैसे तो प्राइमर का यूज चेहरे के दाग-धब्बे छिपाने के लिए किया जाता है। पर इसकी एक और खासियत ये है कि ये भी है कि ये मेकअप को टिकाऊ बनाता है।
यानी इस सीजन में ही नहीं बल्कि हर मौसम में मेकअप से पहले प्राइमर का यूज करें। ये बारिश के मौसम में रहने वाली उमस के दौरान भी मेकअप को खराब नहीं होने देगा।
* आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मस्कारा बेहद जरूरी है। पर मानसून इन दिनों मे रेग्यूलर टाइप मस्कारा यूज करना आपकी आंखों को ही नहीं पूरे चेहरे को भद्दा बना सकता है।
इसलिए इस सीजन में वॉटर प्रूफ मस्कारा यूज करें, ताकि बारिश के इस भीगे-भीगे मौसम में आप भले ही भीगें पर आपका मस्कारा नहीं।
बारिश के इस मौसम में उमस और गर्मी के कारण पाउडर फॉर्म मेकअप से दूर रहें। क्योंकि जरा सा भीगते ही आपका चेहरे से बह जाएगा और स्किन पर पेचेज बना देगा, इससे आपका चेहरा बेहद खराब दिख सकता है। इसलिए इस मौसम में क्रीमी ब्लश का यूज करें।
हां ब्लश का कलर अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनना है, इस बात का जरूर ध्यान रखें। इसके यूज के बाद आप भीग भी जाएं तो भी आपकी खूबसूरती बढ़ेगी ही कम नहीं होगी।