
भोपाल. यदि आपके मोबाइल पर +92 सीरीज के साथ शुरू होने वाले मोबाइल नंबर से सामान्य फोन या वीडियो कॉल आ रहा है तो सावधान रहने की जरूरत है। यह कॉल पाकिस्तान के साइबर धोखाधड़ी करने वाले ठग आपका नंबर प्राप्त कर लगा रहे हैं। इनका मकसद साइबर धोखाधड़ी को अंजाम देना है या फिर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील क्लिप तैयार करना है। भोपाल साइबर पुलिस ने पिछले 6 महीने में मामलों के विश्लेषण के बाद यह तथ्य पता लगाए हैं। इसकी जानकारी केंद्र व गृह विभाग को भेजी जा रही है।
साइबर डीसीपी अमित सिंह के अनुसार साइबर धोखाधड़ी के मामलों की जांच में पाकिस्तान का डाटा भी मिला है। इसकी जानकारी एजेंसियों को भेजकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करवाई जा रही है।
केबीसी की लोकप्रियता का इस्तेमाल
ये ठग कौन केबीसी में शामिल होने का झांसा देकर शिकार बनाते हैं। चाइना के सर्वर से आने वाले कुछ कॉल भी पाकिस्तान के प्रॉक्सी सर्वर के जरिए भारत में लैंड करवाए गए हैं। इससे पहले भी इनका इस्तेमाल हो चुका है।
डायलिंग कोड में अंतर समझ नहीं पाते
इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन डायलिंग कोड सिस्टम में भारत का यूनिक डायलिंग कोड 91 पाकिस्तान का 92 एवं नेपाल का 90 है। लोग इन्हें भारत का नम्बर समझकर कॉल रिसीव कर लेते हैं।
Published on:
07 Sept 2022 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
