26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रेष्ठ मनुष्य बनाना ही साहित्य की सार्थकता

लेखक संघ के सम्मान समारोह में सम्मानित हुए प्रदेश के बीस साहित्यकार

2 min read
Google source verification
news

श्रेष्ठ मनुष्य बनाना ही साहित्य की सार्थकता

भोपाल। साहित्य अन्तर्मन से निकलती आवाज है जो सामाजिक सरोकारों और मानवीय संवेदनाओं को पुष्ट करती है । साहित्य की सार्थकता इसी में है कि वह मानव को श्रेष्ठ मनुष्य बनाए। आज सबसे बड़ा प्रश्न यही है कि क्या हम अब भी मनुष्यता के साथ जीवित हैं? ऐसे साहित्यकार जो साहित्य में राजनीति का घालमेल करते हैं वे राजनीतिक कार्यकर्ता तो हो सकते हैं, साहित्यकार नहीं। ऐसे में अपने बीच और आसपास सक्रिय वास्तविक साहित्यकारों की पहचान कर उन्हें सम्मानित करना महत्वपूर्ण है। यह बात पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर ने मध्यप्रदेश लेखक संघ के 25वें साहित्यकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

समारोह के सारस्वत अतिथि प्रो. रमेश दवे ने कहा कि किसी भी प्रकार का सम्मान समाज की स्वीकृति और समाज के द्वारा साहित्यकारों के प्रति गौरव का भाव प्रकट करता है। इस अवसर पर अक्षर आदित्य सम्मान से दमोह के डॉ. रमेशचन्द्र खरे तथा इंदौर के सदाशिव 'कौतुक' को सम्मानित किया गया। वहीं, सारस्वत सम्मान से हास्य व्यंग्य कवि दिलजीत सिंह 'रील' को अलंकृत किया। अन्य प्रतिष्ठित सम्मानों में पुष्कर सम्मान गाडरवारा के कुशलेन्द्र श्रीवास्तव को, देवकी नंदन माहेश्वरी सम्मान दमोह के गणेश राय को तथा अमित रमेश शर्मा मंचीय हास्यव्यंग्य कवि सम्मान भोपाल के गोकुल सोनी को प्रदान किया गया।

भोपाल की वरिष्ठ रचनाकार विजया तैलंग को कमला चौबे स्मृति लेखिका सम्मान, संतोष तिवारी समीक्षा सम्मान जबलपुर की डॉ. तनूजा चौधरी तथा पं. बृजवल्लभ आचार्य संस्कृतज्ञ सम्मान भी जबलपुर की डॉ. इला घोष को प्रदान किया गया। डॉ. वल्लभ दास शाह अनुवाद सम्मान वर्ष-2016 दिनेश मालवीय 'अश्क' व वर्ष-2018 पुरुषोत्तम तिवारी 'साहित्यार्थी' को तथा गीत विधा पर केन्द्रित हरिओम शरण चौबे गीतकार सम्मान सागर के डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया को प्रदान किया गया। मालती बसंत बाल साहित्यकार सम्मान से मुरैना के कैलाश गुप्ता 'सुमन', लोकभाषाओं पर केन्द्रित कस्तूरी देवी चतुर्वेदी लोकभाषा सम्मान से महेश्‍वर के हरीश दुबे तथा हरीश निगम स्मृति मालवी भाषा सम्मान से उज्जैन के राधेश्याम पाठक 'उत्तम' को अलंकृत किया गया। मेहमूद जकी स्मृति गजल सम्मान टीकमगढ़ के जफर उल्ला खां 'जफर' को, इंजी. प्रमोद शिरढोणकर विरहमन स्मृति राष्ट्र प्रेरणा सम्मान भोपाल के वरिष्ठ कवि सुरेन्द्र जैन 'सरस' को तथा उत्कृष्ट इकाई सम्मान संघ की ग्वालियर इकाई के सचिव राजहंस त्यागी को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन युगेश शर्मा ने तथा प्रशस्ति वाचन कीर्ति श्रीवास्तव ने किया।