
विधायक बोले-वन विभाग की कार्रवाई गलत, ग्रामीणों पर दर्ज मामले वापस हो
मंडीदीप. भोजपुर विधानसभा की अंतिम पोलिंग झिरि बहेड़ा में बीते शुक्रवार को वन विभाग ने बेतवा उद्गम स्थल पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन परिसर को बलपूर्वक हटा दिया था। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों में इस बात की भी नाराजगी है कि घटना के बाद भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुुंचे।
इसी बीच सोमवार को हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने ग्रामीणों के बीच पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली। शर्मा ने कहा कि नदी बेतवा के उद्गम स्थल पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। मंदिर परिसर को तोडऩे वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए। विधायक शर्मा ने कमलनाथ सरकार से मांग की है कि उक्त स्थान को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।
यह है पूरा मामला
कोलार रोड पर स्थित झिरि बहेड़ा में शुक्रवार 27 दिसंबर को सुबह 4 बजे वन विभाग के अमले ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए बेतवा उद्गम स्थल पर एक निर्माणधीन मंदिर परिसर, गोशाला का शेड सहित पुजारी के लिए बना शेड हटा दिया था। कार्रवाई की भनक लगते ही ग्रामीणों ने अमले को घेर पथराव किया था और पुलिस वाहन व जेेसीबी में तोडफ़ोड़ कर सडक़ पर जाम लगा दिया था। देर शाम मौके पर रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से बात की और मंदिर की मरम्मत कराने आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया था।
लोगों की आस्था का केन्द्र पवित्र बेतवा उद्गम स्थल पर हिन्दू धर्मस्थल परिसर को तोडऩे वाले अधिकारियों के खिलाफ कमलनाथ सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाकर कार्रवाई करने की हम मांग करते हैं। - रामेश्वर शर्मा, हुजूर विधायक
प्रशासन द्वारा झिरि में की गई कार्रवाई निदंनीय है, प्रशासन भूमाफिया के अतिक्रमण को छोडकऱ धर्म स्थल को हटाने की कार्रवाई कर रहा है। इस घटना के बाद मैंने कलेक्टर से चर्चा कर ग्रामीणों से बात करने को कहा था। - सुरेन्द्र पटवा, विधायक भोजपुर
Published on:
31 Dec 2019 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
