
Inspector Manjula Mishra
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सायबर सेल, आईजी कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक मंजुला मिश्रा का प्रतिनियुक्ति पर असिस्टेंट सेक्युरिटी पुलिस ऑफिसर के पद पर विदेश मंत्रालय में चयन हुआ। निरीक्षक मंजुला मिश्रा विदेश मंत्रालय द्वारा इस पद पर चयनित वे प्रथम भारतीय महिला अधिकारी है। इस मौके पर डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला सहित पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षक मंजुला मिश्रा को बुके भेंट कर बधाई दी।
1999 के बैच की मंजुला मिश्रा
वर्ष 1999 के बैच में सब इंस्पेक्टर पद पर मध्यप्रदेश पुलिस में शामिल होने मंजुला मिश्रा बालाघाट, भिंड, उज्जैन, सिवनी और भोपाल जिलों में विभिन्न थानों में थाना प्रभारी रहीं। उन्होंने नेशनल इन्वेस्टिगेशन ऐजेंसी (NIA) दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर 6 वर्ष सेवाएं दी। जिसके बाद मंजुला मिश्रा आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित विभिन्न जटिल प्रकरणों की विवेचना में भी संलग्न रहीं।
भोपाल सायबर शाखा की इंचार्ज
इसके अतिरिक्त वे यूनाइटेड नेशन्स के पीस कीपिंग मिशन में लगभग डेढ़ वर्ष तक सायप्रस में पदस्थ रहीं। अपनी naxlite और डकैती प्रभावित पदस्थापना तथा UN पदस्थापना के दौरान उन्हें दुर्गम सेवा पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक तथा UN मैडल से सम्मानित किया गया। वर्ष 2015 से वर्तमान तक सायबर शाखा भोपाल की इंचार्ज रही, इस दौरान उन्होंने कई गम्भीर मामलों में अपराधियों की धरपकड़ में उल्लेखनीय योगदान दिया।
खुशी की लहर
विदेश मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति के पद के लिए चयनित प्रथम भारतीय महिला अधिकारी को इसकी सूचना मिलते ही भोपाल के पुलिस विभाग में खुशी का माहौल रहा। आईजी कार्यालय के अधिकारियों का कहना था कि यह पहला मौका रहा जब हमारे साथ काम की हुई महिला विदेश मंत्रालय में के लिए चयनित की गई। वहीं अधिकारियों ने बताया कि इस पद के लिए निरीक्षक मंजुला मिश्रा पहले से निरंतर प्रयासरत थी, जिसके बाद आज उन्हे यह मुकाम हासिल हुआ है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षक मंजुला ने प्रदेश की दुर्गम क्षेत्रों में काम किया है।
Published on:
09 May 2018 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
