भोपाल

बंद होंगे कॉलेज के कई कोर्स, अब केवल रोजगार की संभावना पर ही जोर

कुलपतियों की बैठक में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देश

less than 1 minute read
Sep 14, 2022
राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देश

भोपाल. मध्यप्रदेश में यूनिवर्सिटी, कॉलेजों के कई कोर्स जल्द ही बंद हो सकते हैं. कॉलेजों में अब केवल रोजगार की संभावनाओं वाले कोर्स पर ही जोर दिया जा रहा है. इस संबंध में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं. मंगलवार को हुई इस बैठक में राज्यपाल ने सभी कुलपतियों से कोर्स से लेकर फीस तय करने तक में विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखने को कहा.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम, शिक्षण व्यवस्थाएं और वित्तीय प्रबंधन छात्रों के हित में हों- कुलपतियों की बैठक में मंगलवार को राजभवन में हुई जिसमें राज्यपाल ने कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्र हित में विश्वविद्यालय का विकास कुलपति का दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम, शिक्षण व्यवस्थाएं और वित्तीय प्रबंधन छात्रों के हित में हों। रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं।

राज्यपाल के निर्देश, रोजगार की संभावना वाले कोर्स शुरू करें अनुपयोगी बंद हों- बैठक में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सभी कुलपतियों से साफ शब्दों में कहा कि ऐसे पाठ्यक्रम जिनकी प्रासंगिकता नहीं रही हो, उन्हें बंद कर दिया जाए। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कहा कि वे राज्य सरकार के अनुदान के साथ केंद्र सरकार व अन्य संस्थाओं से भी अनुदान प्राप्ति के प्रयास करें। उन्होंने कुलपतियों से विश्वविद्यालय के स्वयं के स्रोत भी विकसित करने की बात कही।

Published on:
14 Sept 2022 04:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर