
भोपाल। मास्टर प्लान की अटकी हुईं सड़कों में से तीन सड़कों की बाधाएं पहले फेज में हटाई जाएंगी। शासन से निर्देश मिलने के बाद कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सीपीए, बीडीए और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने पहले उन सड़कों का चुनाव करने को कहा है जिनके निर्माण से ट्रैफिक का दबाव कम हो सके और नई बनी कॉलोनियों, बसाहटों को जोड़ा जा सके।
पहले फेज में होशंगाबाद रोड के पैरलल अंडर पास के पीछे की तरफ की सड़क को लिया है, पांच किलोमीटर की सड़क अंदर ही अंदर होते हुए मिसरोद तक जाती है। दूसरी सड़क अयोध्या बायपास के पेरलल गोविंदपुरा क्षेत्र की है। तीसरी सड़क कोकता से लेकर भौंरी तक है। इन सड़कों का निर्माण काफी समय से अतिक्रमण और भू अर्जन के चलते अटका हुआ है। होशंगाबाद की रोड पर एक स्कूल बाधा बना हुआ है।
मास्टर प्लान की अटकी हुईं सड़कों को लेकर कुछ दिन पहले शासन स्तर पर हुई वीडियो कॉफे्रंस में अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि जहां-जहां सड़कें भू अर्जन और अतिक्रमण के चलते अटकी हैं उनकी बाधाएं दूर कर जनता के लिए उपलब्ध कराएं।
राजधानी में ही करीब 28 सड़कें अतिक्रमण और भू अर्जन को लेकर वर्षो से अटकी हुईं हैं। कई बार विभागों में आपसी सामंजस्य के लिए तत्कालीन संभागायुक्त अजातशत्रु श्रीवास्तव ने कई बैठक कीं। खुद अधिकारियों के साथ स्पॉट पर भी गए। लेकिन सड़क निर्माण की बाधाएं दूर नहीं हुई। इसके बाद किसी संभागायुक्त ने मास्टर प्लान की सड़कों को लेकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
ये सड़कें भी अटकी हुईं हैं।
-मास्टर प्लान में बावडिय़ाकला रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूदा निर्माणाधीन आरओबी के अलावा एक और आरओबी प्रस्तावित है। आरओबी और सहयोग विहार तक करीब एक किमी सड़क बन जाए तो कोलार को होशंगाबाद रोड से सीधे जोड़ा जा सकता है।
- मिसरोद फेज 2 तक की तीन सड़कें बन जाने से भी इस क्षेत्र को फायदा होगा। यहां पर बीडीए के प्रोजेक्ट के अलावा कई कॉलोनियां बस गईं हैं जिनके लिए रास्ते नहीं हैं।
- रेलवे स्टेशन से भानपुर तक 4.35 किमी सड़क बन जाए तो काफी ट्रैफिक डायवर्ट हो सकता है।
- एयरोसिटी से नई जेल तक 1.76 किमी की सड़क में पेंच फंसा है।
- सिंगारचोली रेलवे क्रासिंग से बैरसिया रोड 4.47 किमी तक की सड़क, यहां कई अवैध कॉलोनियों बस गईं हैं।
- हबीबगंज अंडरब्रिज से पीछे की तरफ मिसरोद तक 5 किमी तक सड़क, यहां झुग्गियां काफी बस गईं हैं।
- आशिमा मॉल से पारस एम्पायर तक एक किमी की सड़क।
- ओरा मॉल से शाहपुरा सी सेक्टर 1.56 किमी तक की सड़क पर प्लॉटिंग हो गई है, कुछ निर्माण भी किए जा चुके हैं।
वर्जन
मास्टर प्लान की सड़कों को लेकर सीपीए, पीडब्ल्यूडी और बीडीए के अधिकारियों से चर्चा की गई है। पहले फेज में तीन सड़कों को लिया है। इसमें जहां से अतिक्रमण और भू अर्जन की समस्या आ रही है उसे दूर कराई जाएंगी। - तरुण पिथोड़े, कलेक्टर
Published on:
17 Nov 2019 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
