
mcu vice chancellor Jagdish Upasane
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने के वीसी पद से इस्तीफा देने की ख़बर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। जानकारों का कहना है कि नयी सरकार बनने के बाद से लगातार प्रदेश के विश्वविद्यालय और प्रशासनिक विभागों में बदलाव किए जा रहे है। जिसके कारण जगदीश उपासने ने पहले ही कुलपति पद से इस्तीफा देना उचित समझा। हालांकि वायरल हो रही ख़बर अभी तक स्पष्ट नहीं है।
ट्वीट पर पहले हुआ था बवाल
बतादें कि कुछ महीने पहले ही उपासने के ट्वीट बवाल मचा था। कुलपति के ट्वीट से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में पुतला जलाया एवं भारी हंगामा किया था। इस दौरान पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को कैंपस से बाहर निकाला था।
ये किया था ट्वीट
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारित्रा विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने के ट्विटर पर ट्वीट किया था कि राहुल गांधी बिना कोई सुचना दिए वर्धा के सेवाग्राम में 2 अक्टूबर को कांग्रेस की बैठक लेने का निर्णय कर दिया।
कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत जब सेवाग्राम आश्रम पहुंचे तो आश्रम के अधिकारियों ने जगह देने से इंकार कर दिया अब कांग्रेस के नेता जगह तालाश रहे हैं। इसी ट्वीट से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति इस्तीफा दो के नारे लगाए।
Published on:
03 Jan 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
