
meeting
भोपाल. साहब, रात होते ही शहर के गांधी रोड, स्टेट बैंक चौराहा, कमला पार्क, एमपी नगर, होशंगाबाद रोड, बागसेवनियां सहित अलग-अलग क्षेत्रों में शराब दुकानों के पास आहाते में शराबियों का जमघट लग जाता है। नॉनवेज दुकानों की आंधी आई हुई है, बिना नियम जगह-जगह खुल गईं हैं, कोई रोकने वाला नहीं है। पिता अगर बेटी के साथ निकले तो अश्लील फब्तियां कसी जाती हैं। होली को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए इस पर लगाम कसना जरूरी। शांति समिति की बैठक में ये बात सदस्य ललित जैन सहित तीन अन्य सदस्यों ने उठाई। बैठक में मौजूद कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, डीआईजी ने जल्द कार्रवाई की बात कही है।
आगामी दिनों में होली, रंगपंचमी, गुड़ी पड़वा, चैतीचांद, रामनवमी, महावीर जयंती, डॉ. अम्बेडकर जयंती, बैसाखी, गुड फ्राइडे, परशुराम जयंती, बुद्धपूर्णिमा और नवरात्र के आयोजन की व्यवस्था के संबंध में कलेक्टोरेट में शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे।
गोबर की लकड़ी का उपयोग होलिका दहन में हो
सदस्य प्रमोद नेमा ने कहा कि होली पर पेड़ों को बचाने के लिए गोबर की लकड़ी का उपयोग किया जाए। शहर में प्रतिदिन चार चिता इसी लकड़ी से जलाई जा रही हैं। पेड़ बचाने के लिए इसे बढ़ावा देना चाहिए। कलेक्टर सुदाम खाडे ने सहमति देते हुए गोबर की लकड़ी का उपयोग पर सहमति दी। होली पर शहर में 19 जगहों पर टाल में ही लकड़ी के साथ गोबर की लकड़ी की व्यवस्था रहेगी। रेट अभी तय नहीं है। पेड़ काटने वालों की शिकायत डायल 100 पर कर सकते हैं।
बावडिय़ा और करोंद के रेलवे फाटक बन गए सिर दर्द-डीआइजी बोले, थाने से लगाएंगे फोर्स
बावडिय़ा कला और करोंद के रेलवे फाटक को लेकर सदस्यों ने कहा कि ये दो फाटक जनता के लिए सिरदर्द बन गए हैं। घंटों जाम में फंसे रहते हैं। डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि अब यहां की जिम्मेदारी क्षेत्र के संबंधित थाने की होगी, वे वहां पुलिसबल तैनात करेंगे। पुराने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही बड़े स्तर पर अभियान चलाकर सड़कों पर खड़े अवैध वाहनों को हटाया जाएगा। साथ ही असमाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
महिला दिवस पर शराब दुकान हटा कर तोहफा दें
सदस्य रईसा मलिक ने कहा कि कमला पार्क की देशी शराब की दुकान को हटाकर अधिकारी महिला दिवस पर तोहफा दे सकते हैं। इस पर अधिकारियों ने कहा आगामी वित्तिय वर्ष पर उस ठेके को वहां से शिफ्ट कराया जाएगा। पुराने शहर की कानून व्यवस्था को लेकर भी रईसा ने डीआइजी से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था उचित की जाए।
ये भी मुद्दे बैठक में उठे-
- चल समाहरोह के रूट का निरीक्षण समय रहते किया जाए, ताकि सड़कों के गड्ढे भरे जा सकें।
- होली पर टैंकरों में पीने का पानी हो, न कि गंदा पानी। सदस्य रिचर्ड जेम्स ने कहा लाइट काफी जाने लगी है, ईदगाह हिल्स पर प्रार्थना के समय लाइट नहीं रहती। कलेक्टर ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के लिए कहा। साथ ही विद्युत संबंधी शिकायत को कलेक्टोरेट के कंट्रोल रूम से जोडऩे की बात कही।
- सीएम सुरक्षा से लेकर पुराने शहर, हमीदिया सहित जहां बैरीकेड्स लगे हैं उन्हें वहां से हटाया जाए। इस पर डीआईजी ने कहा कि समीक्षा कर हटवाए जाएंगे।
- अचार संहिता की आड़ में रात 10 बेजे के बाद डीजे बंद कराते हैं। नवरात्रों में ऐसा न हो। इस पर किसी अधिकारी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
-रानी कमलापति घाट नहीं बना है, इस बार भी नहीं बना तो शीतलदास की बगिया में करेंगे विसर्जन। कलेक्टर ने कहा करा रहे हैं व्यवस्था।
कमिश्नर को बेगवानी ने सुनाई खरी खोटी
सदस्य कैलाश बेगवानी ने नगर निगम कमिश्नर विजय बी दत्ता को बैठक में सबके सामने खरी खेटी सुना दी। कहा आप पर तो समय ही नहीं है, चल समारोह के रूट पर चर्चा के लिए चार दिन से मिलना चाह रहे हैं। न फोन उठाते हैं न मिलते हैं। इस पर कमिश्नर कुछ नहीं बोले।
Published on:
09 Mar 2019 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
