
mega air show
फाइटर विमानों की यह उड़ान 25 से 28 सितंबर तक चलने वाले अभ्यास और रिहर्सल का एक हिस्सा थी। 28 को फाइनल रिहर्सल होगी। इसके बाद 30 सितंबर को फाइनल मेगा एयर-शो होगा। कार्यक्रम इंडियन एयरफोर्स की 8 अक्टूबर को 91वें एनीवर्सरी के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
चिनकू और अपाचे भी
एयर-शो में वायुसेना के राफेल, सुखोई, तेजस, मिग-29, हाक, जगुआर, मिराज जैसे लड़ाकू जेट और सारंग, चिनूक, अपाचे जैसे लड़ाकू हेलीकाप्टरों प्रदर्शन करेंगे। शो की लाइव कमेंट्री में फाइटर प्लेन कहां से आया, कौन सा है और खासियत क्या है... इसकी जानकारी दी जाएगी। इस एयर शो के लिए बैंड के माध्यम से प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।
50 विमान दिखाएंगे करतब
एयर शो में करीब 50 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर आसमान में करतब दिखाकर दिखाएंगे। इनमें से कुछ विमान आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरकर 30 सितंबर को भोपाल आएंगे। एयर शो को देखने के लिए अपर लेक पर व्यवस्था की गयी है। विंड एंड वेव्स पर दर्शकों को रोमांच का दर्शन होगा।
स्काई-डाइविंग आकर्षण का केंद्र
एयर शो के दौरान स्काई-डाइविंग अतिरिक्त आकर्षण होगा। इसमें सैन्यकर्मी पैराशूट के साथ विमान से छलांग लगाएंगे। पहली बार भोपालवासी एयर शो और स्काई डाइविंग को देखेंगे। इससे पहले वायु सेना दिवस परेड में चंडीगढ़ में फ्लाईपास्ट सुखना झील के ऊपर हुआ था।
रिहर्सल कार्यक्रम
26-27 सितंबर- फ्लाईपास्ट में 60 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर शामिल होंगे।
28 सितंबर- सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम व आकाश गंगा टीमों का फुलड्रेस रिहर्सल
30 सितंबर- बड़ा तालाब पर फाइनल फ्लाई पास्ट
रत्नाकर सिंह, विंग कमांडर का कहना है कि फ्लाई पास्ट की तैयारियां तेज हो गईं हैं। रविवार को कुछ फाइटर प्लेन और हेलीकॉप्टर ने प्रैक्टिस की। जल्द ही और भी कई एयरक्राफ्ट आएंगे।
इन ताकतवर विमानों का जलवा
सुखोई एसयू-30: रुसी लड़ाकू विमान हवा से हवा और हवा से धरती पर मार करने में सक्षम। दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को दागने की क्षमता।
मिराज 2000: एमकेआइ फाइटर जेट सबसे ताकतवर विमानों में से एक। बालाकोट की सर्जिकल स्ट्राइक मिराज-2000 लड़ाकू विमान शामिल था।
Published on:
25 Sept 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
