7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेगा शो, मुरूगन ने भरा राज्यसभा नामांकन

------------------- पहले पार्टी में हुआ वरिष्ठ नेताओं से परिचय व संवाद---------------------

less than 1 minute read
Google source verification
mp_bjp.jpg

,,

jitendra.chourasiya@ मध्यप्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री व तमिलनाडू भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरूगन ने मंगलवार को नामांकन भर दिया। मुरूगन सुबह भोपाल आए। वे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे, तो अनेक नेताओं को बुला लिया गया था। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह सहित अनेक मंत्री व नेता इकठ्ठा हुए। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी मौजूद रहे। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी मुरूगन के साथ ही भोपाल आए थे। विधानसभा में मुरूगन ने दर्जनभर से ज्यादा नेताओं के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश से एक केंद्रीय मंत्री और मुरूगन के रूप में बढ़ गया है। प्रदेश कार्यालय में नेताओं को सुबह करीब 9.30 बजे ही बुला लिया गया था। इसके तहत पहले नेताओं से मुरूगन का परिचय हुआ। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर आधारित प्रदर्शनी भी दिखाई गई। साथ ही प्रदेश कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय व अन्य महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद नेतागण नामांकन के लिए गए।
-------------------------
आज उज्जैन में करेंगे भस्मारती-
मुरूगन बुधवार को उज्जैन में महाकाल मंदिर में भस्मारती में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर में भोपाल लौट आएंगे। इसके बाद 23 सितंबर तक भोपाल में रूकेंगे। 23 सितंबर को नामांकन फार्म की स्कू्रटनी है, जबकि 22 सितंबर तक नाम वापसी होना है। यदि 22 सितंबर तक कांग्रेस से कोई नामांकन नहीं भरा जाता है, तो मुरूगन निर्विरोध चुने जाएंगे।
---------------------