रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के हॉस्टल के छात्रों ने हॉस्टल में व्याप्त समस्याओं को लेकर कुलसचिव एमएस अवास्या को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि हॉस्टल में न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही रहने और भोजन की उचित व्यवस्था है। इसके अलावा बाहरी तत्वों के हस्तक्षेप से भी पढऩे वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। कुलसचिव ने छात्रों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। ज्ञापन देते समय हॉस्टल के अधिकांश छात्र मौजूद रहे।