
खेल, गीत और नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
भोपाल. राजधानी की एक सामाजिक संस्था द्वारा बच्चों के हक में चाइल्ड फें्रडली क्लीन, ग्रीन सिटी बनाने के लिए 300 परिवारों को स्वच्छताग्राही के सम्मान से सम्मानित किया गया। अरेरा कॉलोनी स्थित सम्मान सेंटर में आयोजित एक समारोह में वार्ड 50 के मोहल्ला समिति, युवा समूह से जुड़े सदस्यों को यह सम्मान दिया गया। इस मौके पर नगर निगम की सलाहकार जान्हवी, वार्ड प्रभारी प्रेम नारायण शाक्य, मधुसूदन तिवारी, फादर सायमन जेम्स, संजय सिंह व पूर्व पार्षद बाबू लाल यादव ने लोगों को संबोधित किया।
इस दौरान स्मार्ट युवा समूह के अर्जुन भास्कर, स्नेहलता, मंजू माली ने महिलाओं, बच्चों को खेल-खेल में गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने की जानकारी दी। सम्मान समारोह में सस्टेनेबल एंड चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोग्राम से जुड़े बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित नाटक एवं जन गीतों का प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वच्छ एवं सुरक्षित घर परिवार शहर बनाने का संदेश दिया। मोहल्ला समिति के सदस्यों ने बस्तियों में स्वच्छता और बच्चों की सुरक्षा के लिए काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के बाद सभी 300 परिवारों को नीले और हरे रंग के डस्टबीन वितरित किए गए। कार्यक्रम में ऋतु रूसिया, रामकुमार विद्यार्थी, सुनीता सातनकर, विद्या चौरसिया, लक्ष्मी कुशवाहा, रिंकू दुबे, सुनील गावंडे, विजय मेहदेले, मनोहर, निहारिका, सुजीत, अनीता, हरिओम परसाई का विशेष सहयोग रहा। संचालन सत्यम पांडेय ने किया, आभार राजीव भार्गव ने जताया।
स्वच्छ भोपाल के लिए बांटे कपड़े के थैले
भोपाल. स्वच्छ भोपाल-स्वस्थ्य भोपाल के अंतर्गत स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर हेल्पबॉक्स द्वारा सिंगल यूज पॉलीथिन उपयोग किए जाने के खिलाफ बिड़ला मंदिर पर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत हेल्प बॉक्स थैला बैंक द्वारा शिवरात्रि पर्व पर बिरला मन्दिर में आए श्रद्धालुओं से पॉलीथिन वापस लेकर कपड़े की थैलियां दी गई। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दर्शन करने भोपाल के सभी जगहों से श्रद्धालुओं यहां आए हुए थे। इस अवसर पर सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यकर्ता सफाई एवं स्वच्छता जागरुकता फैलाते रहे।
बदबू से परेशान कॉलोनी के लोगों ने की शिकायत
होशंगाबाद रोड. होशंगाबाद रोड स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने स्थित सुरेंद्र पैलेस कॉलोनी के रहवासी मोहल्ले में कचरा इक_ा होने से खासे परेशान हैं। सुरेंद्र पैलेस मोहल्ला समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार ने इस संबंध में कलेक्टर तरुण पिथोड़े को पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार कॉलोनी के पीछे नगर निगम ने कचरे का सेट बना दिया है, जिससे पूरी कॉलोनी में कचरा फैलने के साथ ही बदबू आती है। यहां के रहवासियों की आए दिन तबीयत खराब हो रही है। इस समस्या का निदान कराया जाए।
Published on:
13 Mar 2020 12:53 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
