
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है। भोपाल मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा हबीबगंज नाके पर गर्डर लांर्चर का कार्य किया जा रहा है। इसके काम के चलते और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए रूट में बदलाव किया गया है। यह रूट 1 मार्च से लेकर 28 मार्च तक डायवर्ट रहेगा।
आईएसबीटी से होशंगाबाद रोड की तरफ जाने वाले वाहन आईएसबीटी,सांची केंद्र, कस्तुरबा अस्पताल,डीआरएम ऑफिस,शक्ति नगर चौराहा, बीएसएनएल तिराहा,आरआरएल तिराहा से होकर होशंगाबाद रोड की तरफ जा सकेंगे।इसी तरह होशांगाबाद रोड से आईएसबीटी की तरफ जाने वाले आरआरएल चौराहा,बीएसनएल चौराहा,शक्ति नगर चौराहा,डीआरएम ऑफिस,कस्तुरबा अस्पताल,सांची केंद्र से होकर आईएसबीटी की तरफ जा सकेंगे।
भोपाल में सुभाष नगर से एम्स तक 8 रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड आफिस चौक, एमपी नगर जोन 2, रानी कमलापति स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स शामिल हैं।
6940 करोड़ की लागत से 30.95 किमी क्षेत्र में दौड़ेगी ट्रेन
हर मेट्रो में तीन कोच होंगे
ट्रैक पर दौड़ेगी 27 ट्रेनें
90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
कोच में 50 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था
300 यात्री खड़े होकर भी कर सकेंगे यात्रा
30 स्टेशन का काम चल रहा है
Updated on:
01 Mar 2024 08:24 pm
Published on:
01 Mar 2024 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
