19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्स से सुभाष नगर तक 250 पीयर्स, मेट्रो 30 मिनट में तय करेगी दूरी

-पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स और भदभदा से रत्नागिरी के बीच वर्ष 2022 तक मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का है लक्ष्य

2 min read
Google source verification
Metro Train

Metro Train

भोपाल. राजधानी को भोज मेट्रो ट्रेन की सौगात देने पहले चरण का काम तेजी से चल रहा है। निर्माण एजेंसी का फोकस सुभाष नगर क्रॉसिंग से एम्स के बीच ट्रैक पर है।
यहां प्रत्येक 35 मीटर पर पीयर बनाए जा रहे हैं, जिन पर मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इसके बाद सुभाष नगर से करोंद के बीच काम शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि मेट्रो ट्रेन के पहले चरण में करोंद से एम्स और भदभदा से रत्नागिरी तक ट्रैक बनाया जाएगा। दोनों ट्रैक की लंबाई करीब 28 किलोमीटर रहेगी।

सड़क के बीच बना रहे पीयर, ताकि बची रहे हरियाली
इंजीनियर्स का कहना है कि ट्रैक के लिए रोड के बीच जमीन में सात मीटर तक पीयर्स बनाए जा रहे हंै। इसके लिए सड़क की दो मीटर जगह उपयोग में लाई है। सड़क के बीच पीयर्स बनाने की वजह है कि निर्माण के दौरान ट्रैफिक बाधित न हो और रोड किनारे लगे पेड़ों को न काटा जाए।

पीयर्स निर्माण के दौरान जाम की आशंका
सात किमी लंबे ट्रैक के लिए पीयर्स का निर्माण जारी है। सड़क के बीच में दो मीटर का पीयर बनाने के लिए सात मीटर का हिस्सा घेरा है। ऐसे में एम्स से सुभाष नगर के बीच ट्रैफिक जाम की आशंका है। एमपी नगर क्षेत्र में निर्माण से दिक्कतें बढ़ेंगी।

मेट्रो के लिए 10त्न राशि जुटाएंगे बॉन्ड से
अफसरों के मुताबिक कुल लागत की 10 फीसदी राशि बॉन्ड से जुटाई जाएगी। 700 करोड़ के बॉन्ड जारी किए जाएंगे। 3200 करोड़ का लोन यूरोपियन बैंक से मंजूर हुआ है। इसके बाद 1500 करोड़ केंद्र और इतनी ही राशि राज्य सरकार से मिलेगी।

एम्स के गेट पर होगा मेट्रो का स्टेशन
एम्स के गेट पर मेट्रो स्टेशन होगा। मेट्रो की रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि करोंद से एम्स तक पहुंचने में 30 मिनट से भी कम लगेंगे। लाभ एम्स आने वाले मरीजों एवं परिजनों को मिलेगा।

पहला चरण
7000 करोड़ रुपए लागत है पहले चरण की
28 किमी लंबे दो ट्रैक बनाए जाएंगे
07 किमी ट्रैक के लिए चल रहा है काम
3500 करोड़ रुपए मिलेंगे लोन से