20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौगात: एयरपोर्ट से मंडीदीप तक मेट्रो रूट बढ़ाने की कवायद से राजधानी को मिलेगा महानगर का तमगा

डीपीआर तैयार करने वाली फर्म ने पहले चरण में इसी रूट को तैयार करने का सुझाव दिया था। अब सरकार ने काम शुरू करवाया, बड़ी आबादी को मिलेगी मेट्रो की सौगात

2 min read
Google source verification
सौगात: एयरपोर्ट से मंडीदीप तक मेट्रो रूट बढ़ाने की कवायद से राजधानी को मिलेगा महानगर का तमगा

सौगात: एयरपोर्ट से मंडीदीप तक मेट्रो रूट बढ़ाने की कवायद से राजधानी को मिलेगा महानगर का तमगा

ाोपाल. राजा भोज एयरपोर्ट से मंडीदीप तक 34 किमी लंबे मेट्रो ट्रेन के रूट से शहर की चार लाख से अधिक आबादी को सीधा फायदा मिलेगा। सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को मंत्रालय में मप्र मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल के साथ हुई बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि मेट्रो ट्रेन की डीपीआर तैयार करने वाली मुंबई की रोहित एसोसिएट्स ने इस रूट को सबसे अधिक फायदेमंद बताया था। पहले चरण में इस रूट को शुरू करने का सुझाव भी दिया था। तत्कालीन अफसरों ने इसे दरकिनार कर दिया। अब शासन ने इस रूट पर काम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके निर्माण में करीब 10 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
अतिरिक्त ट्रैक मंडीदीप से एयरपोर्ट को जोड़ेगा: शासन ने मंडीदीप तक मेट्रो ट्रेन को बढ़ाने का जो निर्णय लिया है, दरअसल वह मेट्रो ट्रेन की डीपीआर में बतौर लाइन नंबर 3-बी के नाम से दर्ज है। इस रूट की खासियत यह है कि इसमें दस क्षेत्रों को कनेक्ट करने वाली डेढ़ से दो किमी की अतिरिक्त लाइन बनने से एयरपोर्ट को मंडीदीप से सीधा जोड़ा जा सकेगा। इससे लोगों को फायदा मिलेगा।
डेढ़ किमी के इजाफे से इतना फायदा
भौंरी बायपास से बसंतकुंज तक की 12.80 किमी लंबे मेट्रो रूट में 1.23 किमी एक्सटेंशन देकर एयरपोर्ट टर्मिनल के पास तक यात्रियों को छोड़ा जाएगा। ये लाइन हबीबगंज स्टेशन से होकर गुजरेगी। हबीबगंज से मंडीदीप तक 14.98 किमी लंबा दूसरा ट्रैक पहले से ही प्रस्तावित है।

आरआरएल से मंडीदीप 11 स्टेशन
नए रूट में होशंगाबाद रोड पर 11 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इनमें आरआरएल, बीयू, बाग सेवनियां, आशिमा मॉल, श्रीराम कॉलोनी , कैपिटल मॉल, स्कोप कॉलेज, बायपास पर रीजनल वन और रीजनल दो और मंडीदीप शामिल हैं। इन स्टेशनों से आधा किमी तक के क्षेत्रों में एफएआर मिलेगा।
इन क्षेत्रों के रहवासियों को सीधा लाभ
भौंरी, एयरपोर्ट, एयरपोर्ट तिराहा, मनुआभान टेकरी, लालघाटी, कलेक्ट्रेट, कफ्र्यू वाली माता मंदिर, भोपाल टॉकीज, बोगदा पुल, बोर्ड ऑफि स, हबीबगंज नाका, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, सी-21 मॉल, मिसरोद से आगे मंडीदीप तक।


एयरपोर्ट से मंडीदीप की मेट्रो लाइन पूरे शहर को एक साथ फायदा देगी। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को अलग-अलग लाइन की बजाय संपूर्णता में लिया जाना चाहिए।
रोहित गुप्ता, मेट्रो ट्रेन की डीपीआर बनाने वाले कंसल्टेंट
मेट्रो हमारी प्राथमिकता है। हम भोपाल के साथ इंदौर में मेट्रो का काम तेज करेंगे, ताकि लोगों को जल्दी लाभ मिले। इस संबंध में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जयवद्र्धनसिंह, मंत्री आवास एवं विकास विभाग