
मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रोजगार संवर्धन के लिए उद्योगपतियों से की चर्चा
भोपाल। गृह , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज अपने निवास पर रोजगार संवर्धन को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा की । उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बाद उत्पन्न हालातों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है । इसको दृष्टिगत रखते हुए आज उन्होंने उद्योगपतियों से चर्चा की है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए इस पर सभी उद्योगपतियों ने सहमति देते हुए कहा कि वे अपने - अपने क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रख रही है।
ये रहे मौजूद
उद्योगपतियों ने कहा कि वे रोजगार सर्जन के लिए नए कार्य भी प्रारंभ करेंगे ताकि और अधिक लोगों को कार्य उपलब्ध कराया जा सके । आज की बैठक में सुनील बंसल, राजीव अग्रवाल , मनोज मोदी , अमरजीत सिंह , एन. एल. गुर्जर , सुरेंद्र मित्तल और प्रदीप मित्तल मौजूद थे।
Published on:
12 Jun 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
