सरकार की एक योजना के तहत पिछले साल प्रगतिशील किसानों को फसल की विदेशी तकनीक की जानकारी दिलाने के लिए विदेश भेजा गया था। यह यात्रा २ नवम्बर से ७ नवम्बर तक की रही। यात्रा में किसानों के साथ मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा के पुत्र देवेश और भतीजा कृष्णा भी गए थे। इनके अलावा दल में विदिशा से ही मंत्री के दो और करीबी रंधीर सिंह और महेंद्र सिंह भी थे, जिन्होंने दोनों देशों की यात्रा की थी। इस सूची में अफसरों के अलावा विदिशा, बैतूल, होशंगाबाद, देवास, उज्जैन, खरगौन, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, धार, रायसेन के किसान शामिल हैं।