1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी खर्च पर फॉरेन घूम रहे इस मंत्री के बेटे-भतीजे

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने अपने मंत्री पद का दुरुपयोग कर बेटे, भतीजे और करीबियों को किसानों की टीम में शामिल कर विदेश की सैर करवा दी। यह खुलासा आरटीआई से मिली जानकारी में हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

sachin gupta

Jul 30, 2017

BHOPAL

BHOPAL

भोपाल. उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने अपने मंत्री पद का दुरुपयोग कर बेटे, भतीजे और करीबियों को किसानों की टीम में शामिल कर विदेश की सैर करवा दी। यह खुलासा आरटीआई से मिली जानकारी में हुआ है। बताया जाता है कि मंत्री पुत्र और भतीजे की विदेश यात्रा पर सरकारी खजाने से ढाई-ढाई लाख रुपए खर्च किए गए।
सरकार की एक योजना के तहत पिछले साल प्रगतिशील किसानों को फसल की विदेशी तकनीक की जानकारी दिलाने के लिए विदेश भेजा गया था। यह यात्रा २ नवम्बर से ७ नवम्बर तक की रही। यात्रा में किसानों के साथ मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा के पुत्र देवेश और भतीजा कृष्णा भी गए थे। इनके अलावा दल में विदिशा से ही मंत्री के दो और करीबी रंधीर सिंह और महेंद्र सिंह भी थे, जिन्होंने दोनों देशों की यात्रा की थी। इस सूची में अफसरों के अलावा विदिशा, बैतूल, होशंगाबाद, देवास, उज्जैन, खरगौन, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, धार, रायसेन के किसान शामिल हैं।

फूलों की खेती का तकनीक सीखी
यह विदेश यात्रा फूलों की खेती की उन्नत तकनीक सीखने के लिए की गई थी। विभाग ने जिन लोगों का चयन किया गया, उनको दस्तावेजों में किसान दिखाया गया। हालांकि देवेश के रिकॉर्ड में तो खेती का कॉलम खाली है, जबकि कृष्णा को गेहूं और सोयाबीन का किसान बताया गया। इस हिसाब से मंत्री पुत्र और भतीजा सरकारी योजना के पात्र नहीं थे।

मंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप
विचार मंच के अक्षय हुंका का आरोप है कि एक तरफ तो प्रदेश के किसान कर्ज और फसल बर्बादी से जान दे रहे हैं। दूसरी तरफ खुद मंत्री अपने पद का दुरुपयोग कर परिवार और रिश्तेदारों को लाभ दिलवा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा को मुख्यमंत्री तुरंत बर्खास्त करें।

मंत्री बोले
विदेश यात्रा के लिए जब पंजीयन हुआ था तब मैं मंत्री नहीं था। यह संयोग है कि जब ये विदेश गए तो मैं मंत्री बना और मुझे उद्यानिकी विभाग मिल गया। इसमें पद के दुरुपयोग की बात कहीं नहीं है। फिर भी मुख्यमंत्री जो निर्देश देंगे मुझे मान्य होगा।
- सूर्यप्रकाश मीणा, उद्याानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री

मैं जनसुनवाई कर रहा हूं तो क्या गलत है- देेवेश मीणा

फेसबुक पर मंत्री पुत्र की पीड़ा ...
मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा के पुत्र देवेश मीणा ने फेसबुक पर पीड़ा जताई है कि मीडिया उनके द्वारा जनसुनवाई किए जाने को गलत तरह से ले रहा है। 24 जुलाई को फेसबुक वॉल पर मीणा ने लिखा कि - कल से मैं देख रहा हूं कि- मेरे बारे में ख़बर चल रही है कि मंत्री पुत्र लोगों की जनसुनवाई कर रहे हैं। जब मैं अपने पिता के लिए जनता से वोट मांग सकता हुं तो क्या ये मेरा कर्तव्य नहीं कि यदि जनता को कोई परेशानी है तो मैं उसका निराकरण करवाऊं। हर शनिवार को होने वाली जनसुनवाई में अगर किसी कारण से पिताजी (मंत्री जी) अगर नहीं जा पाते हैं तो मैं जाता हूं और जनसुनवाई में जो भी आवेदन आते हैं उनको मंत्रीजी तक पहुंचाता हूं, न की अधिकारियों को आदेश देता हूं। यह सिर्फ इसलिए कि लोगों को विश्वास रहे कि जो समस्याएं वे बता रहे हैं वे मंत्रीजी तक पहुंच रही हैं।