19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 15 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

- 76 हजार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने का टारगेट  

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Sep 17, 2021

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 15 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 15 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

भोपाल. अल्पसंख्यक वर्ग में शिक्षा को बढ़ावा देने केन्द्र सरकार की ओर से बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जमा करने 15 नवम्बर अंतिम तारीख है। वहीं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म 30 नवम्बर तक जमा होंगे। राजधानी में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी हैं।
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों को मदद दी जाती है। यह एक हजार से पांच हजार रुपए है। इसके अलावा पोस्ट मैट्रिक और मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति उच्च शिक्षा हासिल करने वालों को दी जाती है। मीकेप्स फॉर्म जमा करने में विद्यार्थियों की मदद कर रहा है। मीकेप्स के डॉ जफर हसन ने बताया कि मोती मस्जिद के पास दफ्तर में वॉलेन्टियर तैनात हैं जो निशुल्क मदद दे रहे हैं। सिम्पैथी फाउंडेशन भी इसमें मदद कर रहा है। ऑनलाइन आवेदन होने के कारण कई अभिभावक परेशान हैं इस कारण संस्थाएं मदद के लिए सामने आई हैं।

76 हजार को मिलेगी मदद

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की शिक्षा में मदद के लिए दी जाती है। इस बार प्रदेश के करीब 76 हजार बच्चों को यह स्कॉलरशिप दी जाना है। यह छह श्रेणी में बंटी है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मुताबिक मुस्लिम वर्ग के 59 हजार, ईसाई समुदाय से 2600, सिख समुदाय से 2300, बुद्धिस्ट 3243, जैन 8400 और पारसी समुदाय में 15 बच्चों को इसे बांटा जाएगा।

आवेदन जमा करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत
आवेदन जमा करने के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदन के साथ आधार कार्ड, मार्कशीट की फोटो कापी, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड किए जाने हैं। ऐसे में कई बार सर्वर स्लो होने से आवेदकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।