
mobile application
भोपाल. मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने मोबाईल रिचार्ज के दाम बढाएं हैं, जिसके चलते उपभोक्ताओं को पहले की अपेक्षा अब 100 रुपए महीना से अधिक चुकाने होंगे, इन बढे हुए दामों से परेशान कई उपभोक्ता तो अब प्रीपेड की जगह पोस्ट पेड सेवाएं शुरू करना चाह रहे हैं, अचानक बढे मोबाइल रिचार्ज के दामों के कारण उपभोक्ता परेशान है.
मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों के टैरिफ बढ़ोतरी से शहर के मोबाइल उपभोक्ताओं को अब करीब 10 करोड़ रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त खर्च करने होंगे। कंपनियों ने 25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ोतरी की है। इससे प्रति उपभोक्ता अलग-अलग टैरिफ प्लान पर 80 रुपए से 100 रुपए तक अतिरिक्त भार आएगा। कंपनियां इसका लाभ लेकर प्री-पेड कनेक्शन को पोस्टपेड में बदलने उपभोक्ताओं को मैसेज भेज रही है। इसके लिए नए पोस्ट पेड प्लान भी जारी कर रही है।
लगभग सभी कंपनियां धीरे-धीरे अपने टैरिफ बढ़ा रही है।
गौरतलब है कि शहर में मोबाइल से इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या 11 लाख के करीब है। चार से पांच सेवाप्रदाता कंपनियों की सेवाएं ले रहे हैं। फिलहाल प्रति उपभोक्ता औसतन 300 रुपए प्रतिमाह खर्च कर रहा है। अब इसमें 80 से 100 रुपए प्रतिमाह बढ़ जाएगा। फिलहाल 80 फीसदी उपभोक्ता रोजाना डेढ़ से दो जीबी डाटा वाले इंटरनेट पैक 54 या 84 दिन तक की समय सीमा तक के लिए ले रहे हैं। मेबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से जुड़े राजेश वानखेड़े का कहना है कि प्री पेड कनेक्शनों का टैरिफ बढ़ा है तो पोस्ट पेड के प्लान में अपने नंबर बदल सकते हैं। मोबाइल कंपनियों में बढ़ती टैरिफ वार के बीच वे उपभोक्ता एक बार फिर पोर्टिंग बढ़ा सकते हैं। मौजूदा कंपनी का टैरिफ अधिक होने पर वे कम दर वाला टैरिफ देने वाली कंपनी में स्विच कर सकते हैं। दिसंबर में ऐसे उपभोक्ता बढ़ेंगे।
21 लाख की आबादी शहर में
11 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं शहर में
70 फीसदी से अधिक प्री पेड उपभोक्ता है
25 फीसदी के करीब बढ़ रहा है प्री पेड टैरिफ
80 से 100 रुपए बढ़ेंगे रेट
Published on:
25 Nov 2021 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
