5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहन कैबिनेट के अहम फैसले, 4736 करोड़ का आया निवेश, हजारों लोगों के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

Mohan Cabinet : मध्य प्रदेश सरकार की आज महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक वल्लभ भवन में आयोजित हुई। मंत्री कैलश विजयवर्गीय ने मीडिया के समक्ष बैठक की ब्रीफिंग दी।

2 min read
Google source verification
Mohan Cabinet

मोहन कैबिनेट के अहम फैसले (Photo Source- Jansampark MP Twitter)

Mohan Cabinet :मध्य प्रदेश सरकार की आज एक बार फिर महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक वल्लभ भवन में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् से हुई। वहीं, कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद मंत्री कैलश विजयवर्गीय ने मीडिया के समक्ष बैठक की ब्रीफिंग कर लिए गए फैसलों और चर्चा से जुड़ी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- ये तो गजब हो गया! यहां दिन दहाड़े चोरी हो गई लाखों की सड़क, ट्रॉली में ब्रिक्स भरकर ले गए चोर

कैबिनेट के अहम फैसले

-किसान सम्मेलन से आया 4736 करोड़ का निवेश

नरसिंहपुर में आयोजित किसान सम्मेलन के जरिए प्रदेश को 4736 करोड़ रुपए का निवेश आया है, इससे 6000 से अधिक लोगों को रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

-महिला सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस

मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की है।

1-28 मई को बैतूल में राज्य स्तरीय महिला उद्यमी मेला आयोजित किया जाएगा।

2-29 मई को सभी जिलों में महिला स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जहां ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

3-30 मई को पूरे प्रदेश में अहिल्यावाहिनी महिला बाइक रैली निकाली जाएगी। भोपाल में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी के दौरे की तैयारी पर चर्चा

कैबिनेट बैठक में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित भोपाल यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान सुरक्षा, यातायात, जनभागीदारी और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था को लेकर अहम निर्देश दिए गए।

इंदौर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे पीएम

31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। यहां वो महिला सशक्तिकरण के महासम्मेलन में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम जंबूरी मैदान में होगा। इस कार्यक्रम में 2 लाख महिला उद्यमी, कामगार और लाड़ली बहनें भाग लेंगी। पीएम मोदी इस दिन इंदौर मेट्रो रेल का उद्घाटन और सतना और दतिया में नए एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। उज्जैन में शिप्रा नदी के घाट का भी भूमिपूजन होगा।

कृषि क्षेत्र के लिए फैसले

प्रदेश के हर जिले में चार कृषि वैज्ञानिक भेजे जाएंगे। ये वैज्ञानिक आईसीआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के माध्यम से आएंगे। वे मौसम, फसल अनुकूलता, पानी की उपलब्धता और मिट्टी की गुणवत्ता पर किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेंगे और एग्रो क्लाइमेटिक आधारित उन्नत कृषि की सलाह देंगे।

लोकमाता अहिल्याबाई पर आधारित किताब का विमोचन

सीएम मोहन यादव कैबिनेट बैठक से पहले अहिल्या रूपेण संस्थिता नाम की किताब का औपचारिक विमोचन भी किया। ये किताब लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित है।

अफसरों को सीएम के स्पष्ट निर्देश

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए कोऑर्डिनेट एक्शन की अपील की है। उन्होंने कहा कि, सभी तैयारियां तय समय सीमा में पूरी हों ताकि, आयोजन बिना किसी विलंब के संपन्न हो सके।

3 जून को पचमढ़ी में मोहन कैबिनेट बैठक

अगली कैबिनेट बैठक मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी। 3 जून को यह मीटिंग जनजातीय राजा भभूत सिंह की याद में की जा रही है।