18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 घंटे बाद भी 13 साल के मोहित का कहीं अता-पता नहीं, मां की हालत बिगड़ी

मोहित के दादा अवधनारायण का कहना है कि जेसीबी खराब थी और वह पोते को उसी तरफ भी ले जा रहा था।

3 min read
Google source verification

image

Krishna singh

May 04, 2016

mohit

mohit

भोपाल. बर्रई गांव से अगवा हुए 13 साल के बच्चे मोहित का घटना के 30 घंटे बीतने के बाद भी सुराग नहीं लगा है। पुलिस की तमाम टीमें दिनभर भोपाल में छापेमारी करती रहीं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अलबत्ता, घटना के दौरान मोहित के साथ खेल रहे उसके साथी निखिल मालवीय उर्फ निक्का की बहन नेहा ने पुलिस को अपहरणकर्ता के महत्वपूर्ण सुराग बताए हैं। नेहा वही लड़की है, जिसने मोहित को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए अपहरणकर्ताकर्ता को न सिर्फ देखा, बल्कि उसे रोककर बाइक में पीछे बैठे अपने भाई निक्का को उतारकर अपहरण होने से बचाया भी। हालांकि नेहा को यह नहीं पता था कि बाइक सवार मोहित को अगवा कर ले जा रहा है। पुलिस नेहा- निक्का के बताए हुलिया के अनुसार अपहरकर्ता-मोहित की तलाश में जुटी है। नेहा का घर मोहित के घर से ठीक एक गली में है।

तक न फोन, न फिरौती की मांग
मोहित के दादा अवधनारायण मीणा बर्रई गांव के जमीदार हैं। वे पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भी रहे हैं। वह बताते हैं कि उनका गांव में किसी भी व्यक्ति से विवाद नहीं है। जमीन से जुड़े मामलों में भी उनका कोई विवाद नहीं है। ऐसे में परिजनों को अपहरण की कोई ठोस वजह समझ नहीं समझ आ रही है। अवधनारायण ने बताया कि मोहित के अगवा हुए करीब 24 घंटे बीत गए, लेकिन उनके पास न कोई फोन आया और न ही अब तक फिरौती मांगी गई। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके पोते का अपहरण क्यों किया गया।

मां की हालत बिगड़ी
मोहित परिवार का सबसे लाडला था। उसके अगवा होने के बाद से मां कोमल की हालत बिगड़ गई हैं। वह बार-बार उसे याद कर रोने लगती हैं। वहीं सोमवार रात से मीणा के घर में चूल्हा नहीं जला। सभी बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। उसकी छोटी बहन चंचल भाई की याद में दिनभर रोती रहती है।

करीबी पर संदेह
अपहरणकर्ता परिवार से अच्छी तरह वाकिफ था। मोहित के दादा अवधनारायण का कहना है कि जेसीबी खराब थी और वह पोते को उसी तरफ भी ले जा रहा था। उसे बच्चे के खेलने की भी जानकारी थी।

स्कैच बना रही पुलिस
पुलिस निक्का के बताए हुलिया ने अनुसार अपहरणकर्ता का स्कैच तैयार करा रही है। पुलिस जल्द ही अपहरणकर्ता पर इनाम भी घोषित कर सकती है।

हाईवे पर सर्चिंग
पुलिस ग्यारहमील हाईवे में मंगलवार दिनभर संदेहियों की सर्चिंग करती रही। पुलिस ने ब्लैक कलर की बाइक सवारों को रोकर पूछताछ भी की। वहीं रात में एसपी साउथ ने बीयू गेस्ट हाउस में कई संदेहियों से पूछताछ की है।

काश मैं मोहित को भी बाइक से उतार लेती
शाम करीब पांच बजे रहे होंगे। घर के पास का हैंडपंप खराब था। ऐसे में मोहित के घर से पानी भरने के लिए मैं अपने भाई निक्का को तलाश रही थी। इसी बीच घर के पास से ही निक्का एक बाइक में पीछे बैठा हुआ जाते दिखा। मैंने उसे आवाज दी तो बाइक सवार ने उसे उतार दिया। जबकि मोहित नहीं उतरा। काश मैं उसे भी उतार लेती। बाइक ब्लैक कलर स्पलेंडर थी। बाइक सवार ब्लैक कलर की शर्ट पहने हुआ था, उसके चेहरे का रंग भी काला था। उसकी मूंछें थी, वहीं कंधे पर गमछा डाले था। वह पहले नहर की तरफ मोहित को ले जा रहा था, लेकिन मेरे आवाज देने के बाद बाइक वापस घुमाकर मोहित के घर के सामने से ही लेकर गया। वह बर्रई गांव का नहीं था। कहीं दिखेगा तो मैं उसे पहचान लूंगी।
- नेहा मालवीय, निखिल की बहन

पापा का नाम लेकर बैठाया
मैं, मोहित और विजय क्रिक्रेट खेल रहे थे। इसी बीच बाइक पर एक अंकल आए। उन्होंने मोहित के बारे में पूछा। मैंने मोहित को बुलाया। अंकल ने कहा कि तुम्हारे पापा की जेसीबी खराब हो गई। सामान लेने बाजार चलना है। मोहित और मुझे अपनी बाइक पर बैठा लिया। वह नहर की तरफ ले जा रहा था, नेहा ने आवाज दी तो मुझे उतार दिया और मोहित को ले गया।
-निखिल मालवीय, मोहित का दोस्त