भोपाल. बर्रई गांव से अगवा हुए 13 साल के बच्चे मोहित का घटना के 30 घंटे बीतने के बाद भी सुराग नहीं लगा है। पुलिस की तमाम टीमें दिनभर भोपाल में छापेमारी करती रहीं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अलबत्ता, घटना के दौरान मोहित के साथ खेल रहे उसके साथी निखिल मालवीय उर्फ निक्का की बहन नेहा ने पुलिस को अपहरणकर्ता के महत्वपूर्ण सुराग बताए हैं। नेहा वही लड़की है, जिसने मोहित को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए अपहरणकर्ताकर्ता को न सिर्फ देखा, बल्कि उसे रोककर बाइक में पीछे बैठे अपने भाई निक्का को उतारकर अपहरण होने से बचाया भी। हालांकि नेहा को यह नहीं पता था कि बाइक सवार मोहित को अगवा कर ले जा रहा है। पुलिस नेहा- निक्का के बताए हुलिया के अनुसार अपहरकर्ता-मोहित की तलाश में जुटी है। नेहा का घर मोहित के घर से ठीक एक गली में है।