भोपाल। ये हैं वकील शोभा चांडक। माफिया डॉन अबू सलेम की कथित गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी की वकील। इन दिनों ये बहुत घबराई हुई हैं। दरअसल शोभा को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसे लेकर उन्होंने हबीबगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
हबीबगंज थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया ई-2 अरेरा कालोनी निवासी 59 वर्षीय शोभा चांडक ने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर दो दिन पहले एक मोबाइल नंबर 9151339820 से फोन आया। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस का कहना है कि उनके मोबाइल नंबर पर उक्त नंबर से कुछ आपत्तिजनक मैसेज भी आए हैं। पुलिस आरोपी की पहचान नहीं कर सकी है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज से सिम लेकर यह धमकी दी होगी।
पिछले साल हुई थी लूट
मालूम हो कि शोभा चांडक के साथ जुलाई 2015 में हबीबगंज थाने के थोड़ी दूर बाइक सवार बदमाश साढ़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। लुटेरों की झूमाझटकी में शोभा का एक हाथ फैक्चर हो गया था। घटना के दौरान उनकी बेटी संयोगिता चांडक भी साथ थीं।