
weather
भोपाल। जुलाई की शुरुआत के साथ ही शहर में बारिश में कमी आई है। बीते दिन शहर में सुबह बादलों के कारण मौसम सुहाना रहा और सुहाने सनडे का आनंद लेने पिकनिक स्पाटों पर भीड़ दिखाई दी, लेकिन दोपहर में शहर में हल्की धूप भी खिली, इसके कारण लोग गर्मी और उसम से भी बेहाल नजर आए। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आज सोमवार को भी सुबह से तेज धूप खिली हुई है।
अभी दो तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानी ने बताया कि फिलहाल तीन चार दिन मौसम का रूख इसी तरह रहेगा। अभी नमी अधिक है और कोई सिस्टम नहीं है। इसलिए बादलों के साथ हल्की धूप और शाम के वक्त गरज चमक के साथ बारिश, बौछारों की स्थिति बन सकती है। 6 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि प्रदेश में बारिश का आंकड़ा सामान्य से अधिक चल रहा है। अब तक 13 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। 1 जून से 2 जुलाई यानी 32 दिनों में सूबे में 166.8 मिमी बारिश हुई। जबकि 147.3 मिमी सामान्य वर्षा होनी थी। 32 दिन में प्रदेश के 18 जिलों में सामान्य से ज्यादा पानी गिरा। वहीं 19 जिलों में सामान्य वर्षा हुई। 15 जिलों में बारिश कम हुई। इन जिलों के लोग उमस से परेशान हैं।
नवाड़ी में सबसे ज्यादा 155 फीसदी बारिश हुई। यहां 104.9 मिमी बारिश होनी थी। लेकिन अब तक 267.7 मिमी पानी गिर चुका है। भिंड में 148 फीसदी ज्यादा पानी गिरा। पिछले एक दो दिनों से बारिश में कमी आई है। इन दिनों प्रदेश को प्रभावित करने वाला कोई मजबूत सिस्टम नहीं है, इसलिए तेज बारिश में कमी आई है, कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बौछारें पड़ रही हैं। अगले तीन चार दिन मौसम इसी तरह रहने की संभावना है, इसके बाद तेज बारिश का एक दौर आने की संभावना है।
इन जिलों में ज्यादा बारिश
प्रदेश में रविवार को भी अनेक स्थानों पर हल्के और मध्यम बादल छाए रहे, वहीं धार, इंदौर, मंडला, मलाजखंड आदि स्थानों पर बारिश भी हुई। राजधानी में भी हल्की धूप और बादलों की स्थिति रही। भोपाल में दोपहर और शाम को रिमझिम बारिश हुई। रविवार को सर्वाधिक तापमान सीधी में 36 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को सुबह से शाम तक धार में सबसे ज्यादा 13 मिमी बारिश हुई। इंदौर में 5.2, मंडला में 4. मलाजखंड 2, पचमढ़ी 0.4 और जलबपुर में 0.2 मिमी पानी गिरा।
गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी
मौसम विज्ञानी का कहना है कि इस समय एक ट्रफ लाइन ग्वालियर, सीधी होते हुए अंबिकापुर की ओर जा रही है, इसके कारण बादलों की स्थिति बनी है। फिलहाल कोई मजबूत सिस्टम नहीं है। इसलिए अगले तीन चार दिन बहुत ज्यादा तेज बारिश की उम्मीद नहीं है। फिलहाल गरज चमक के साथ हल्के और मध्यम बारिश की स्थिति रहेगी। 6-7 जुलाई से बारिश में तेजी आ सकती है, क्योकि बंगाल की खाड़ी की ओर से एक चक्रवात आगे बढ़ने की संभावना है। इसके कारण अच्छी बारिश की संभावना आने वाले दिनों में है।
Published on:
03 Jul 2023 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
