
2019Election: MP में पिछली बार से 11 प्रतिशत ज्यादा पड़े वोट
भोपाल। प्रदेश में सात लोकसभा सीटों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। इन सीटों पर 69 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। पिछले चुनाव में यहां 57.86 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इस बार करीब 11 फीसदी अधिक वोट पड़े। हरसूद के एक बूथ पर विवाद करने के मामले में पूर्व मंत्री विजय शाह पर एफआइआर दर्ज की गई है।
दमोह सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के भाई पूर्व मंत्री जालम सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया।
वे सिंग्रामपुर इलाके में अनाधिकृत घूम रहे थे। चुनाव ड्यूटी के दौरान बैतूल में होमगार्ड के जवान महेश दुबे की मौत हो गई।
मॉकपोल के दौरान 478 और मतदान के समय 221 इवीएम तथा वीवीपैट खराब हुईं। छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह और होशंगाबाद के पांच मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया, हालांकि समझाइश के बाद मान गए।
वोटरों ने तय कर दी नेताओं की सियासी दिशा
प्रदेश में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव सोमवार को बुंदेलखंड की तीन, विंध्य की दो और मध्य क्षेत्र की दो सीटों पर वोटिंग के साथ पूरा हुआ। इनमें से अधिकतर सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज और नए चेहरों के बीच सियासी मुकाबला रहा।
कुछ सीटों पर बागियों ने मुकाबला रोचक बनाए रखा। मतदाताओं ने भीषण गर्मी के बावजूद पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। युवा, महिला और बुजुर्ग सभी कतार में खड़े नजर आए। कई मतदाता सभी काम छोड़कर पहले वोट डालने पहुंचे, इसके बाद दूसरे काम किए।
जो मतदाता बाहर रहते हैं, वे मतदान करने के लिए अपने शहर और गांव लौटे। उन्होंने सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में बंपर वोटिंग कर प्रत्याशियों का सियासी भविष्य तय कर दिया।
हर सीट पर बढ़ा मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में हर सीट पर मतदान के नए रिकॉर्ड बने हैं। इस बंपर वोटिंग के गहरे चुनावी मायने निकाले जा रहे है। मतदान का ट्रेंड बताता है कि वोटर विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही वोट के लिए निकल रहा है।
वे मौसम की परवाह किए बिना उत्साह दिखा रहे हैं। इसमें उम्र भी आड़े नहीं आ रही है। सौ की उम्र पार बुजुर्ग भी कंधे का सहारा लेकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
दूल्हा-दुल्हन ने भी डाले वोट
मतदान को लेकर वोटरों में भारी उत्साह नजर आया। होशंगाबाद के नयाखेड़ा और खजुराहो के पन्ना में दूल्हों ने बारात से पहले वोट डाले। वहीं, गाडरवाड़ा के बरहेटा के करेरा में दुल्हन पूजा रजक ने अपने माता-पिता के साथ वोटिंग की।
कुछ जगह एक साथ चार पीढिय़ों ने भी मतदान किया। दमोह के बंडा में 105 साल के रामदयाल लोधी और नरसिंहपुर में 104 साल के गंगाराम पटेल ने भी मतदान किया।
ड्यूटी पर 2 की मौत..
मप्र में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मियों की मृत्यु हुई है। बैतूल में होमगार्ड जवान महेश दुबे का दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु हो गई। दो दिन पहले नंदूलाल की भी मौत हो गई।
Published on:
07 May 2019 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
