19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के लिए एमपी-महाराष्ट्र के बीच होगा एमओयू

Tapti Basin Mega Recharge Project: मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार के बीच ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज प्रोजेक्ट को लेकर 10 मई को एमओयू होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Tapti Basin Mega Recharge Project

Tapti Basin Mega Recharge Project: मध्यप्रदेश में केन बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट के बाद अब मोहन सरकार तीसरी नदी जोड़ो परियोजना पर बड़ा काम करने जा रही है। जिसके लिए शनिवार को राजधानी भोपाल में एमपी और महाराष्ट्र सरकार के बीच एमओयू होगा। जिसमें ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज प्रोजेक्ट पर काम के लिए सहमति बनेगी। 10 मई को होने वाले कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहेंगे।

दोनों राज्यों को होगा फायदा


इस परियोजना के चलते एमपी के दक्षिणी इलाके और महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों में पानी की सप्लाई हो सकेगी। प्रदेश सरकार का मानना है कि यह प्रोजेक्टर दुनिया का सबसे बड़ा भूजल पुनर्भरण प्रोजेक्ट होगा। प्रोजेक्ट के चलते नागपुर और उससे सटे इलाकों में पानी की समस्या से निजात मिलेगा। वहीं दूसरी ओर छिंदवाड़ा से सटे इलाकों में खेती के पानी की उपलब्धता होगी।

एमपी के इन जिलों को मिलेगा लाभ


इस परियोजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा और खंडवा जिलों को फायदा होगा। हालांकि, इसके लिए कोई विस्थापन नहीं होगा। पहले 66 टीएमसी का जलाशय प्रस्तावित था, लेकिन वन क्षेत्रों और बाघ अभयारण्यों पर प्रभाव को देखते हुए भूजल पुनर्भरण मॉडल पर फोकस किया गया।

सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश शीघ्र ही तीसरी नदी जोड़ो परियोजना के क्रियान्वयन की तरफ अग्रसर है। ये परियोजना महाराष्ट्र के सहयोग से पूरी की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो परियोजना की संकल्पना को क्रियान्वित करने में मध्यप्रदेश अव्वल रहा है। यूपी और राजस्थान के बाद अब एमपी के साथ ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के लिए एमओयू होने जा रहा है।